scorecardresearch
 

Khatron Ke Khiladi 12 की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बनीं Jannat Zubair? एक एपिसोड के लिए ले रहीं इतनी रकम!

स्टंट बेस्ड रियलिटी शो में जन्नत जुबैर को देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो जन्नत जुबैर खतरों के खिलाड़ी 12 शो की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं. जन्नत जुबैर एक एपिसोड के लिए 18 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं.

Advertisement
X
जन्नत जुबैर
जन्नत जुबैर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शुरू होने वाला है खतरों के खिलाड़ी 12
  • जुन्नत जुबैर को देखने के लिए फैंस हैं एक्साइटेड

Khatron Ke Khiladi 12: टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 जल्दी ही दस्तक देने वाला है. इस बार शो में टीवी की कई बड़ी शख्सियत शिरकत करने वाली हैं. खतरों के खिलाड़ी 12 में इस बार इंटरनेट सेंसेशन जन्नत जुबैर भी नजर आने वाली हैं. 

Advertisement

जन्नत जुबैर बनीं हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट?

स्टंट बेस्ड रियलिटी शो में जन्नत जुबैर को देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो जन्नत जुबैर खतरों के खिलाड़ी 12 शो की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं. ABP Live की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जन्नत जुबैर ने टीवी की सबसे बड़ी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक,  इंटरनेट सेंसेशन मिस्टर फैजू और मुनव्वर फारूकी जैसे स्टार्स को पीछे छोड़कर शो की  सबसे महंगी खिलाड़ी बन गई हैं. 

मेजर बन छाए Adivi Sesh, हैंडसम लुक पर फिदा फैंस, बाहुबली में आ चुके हैं नजर 

एक एपिसोड का किनता ले रहीं एक्ट्रेस?

रिपोर्ट के मुताबिक, जन्नत जुबैर एक एपिसोड के 18 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं. जन्नत जुबैर के बाद मिस्टर फैजू 17 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं. वहीं, कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि रुबीना दिलैक भी शो के लिए बड़ी रकम ले रही हैं. 

Advertisement

200 करोड़ के बजट में बनेगी Heeramandi, अकेले संजय लीला भंसाली ने चार्ज किए इतने करोड़! 

खतरों के खिलाड़ी शो में इन सभी टॉप स्टार्स को एक साथ देखने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट सांतवें आसमान पर है. शो में प्रतीक सहजपाल, तुषार कालिया समेत कई लोग धमाल मचाने को तैयार हैं. अब देखने वाली बात होगी कि रोहित शेट्टी के शो में कौन सा स्टार मुश्किल स्टंट्स को फियरलेस तरीके से करके फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाता है. 
 

 

Advertisement
Advertisement