scorecardresearch
 

Shocking! बिग बॉस के बाद Khatron Ke Khiladi 12 का विनर बनने से चूके Pratik Sehajpal, सोशल मीडिया पर चर्चा

प्रतीक सहजपाल फैंस के फेवरेट हैं. उन्हें बिग बॉस ओटीटी से लाइमलाइट मिली. वे बिग बॉस 15 का भी हिस्सा रहे. सुनने में आया है कि हैंडसम हंक प्रतीक सहजपाल KKK12 से एविक्ट हो गए हैं. जी हां...आपने सही सुना. प्रतीक सहजपाल शो से बाहर होने वाले कंटेस्टेंट बने हैं.

Advertisement
X
रोहित शेट्टी, प्रतीक सहजपाल
रोहित शेट्टी, प्रतीक सहजपाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रतीक को बिग बॉस ने दिलाई पहचान
  • रोहित शेट्टी के शो में आएंगे नजर

स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 की साउथ अफ्रीका में शूटिंग चल रही है. शो टीवी पर 2 जुलाई से टेलीकास्ट होगा. इससे पहले ही KKK12 को लेकर तमाम अपडेट्स सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. सेट से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. जिसे सुनकर यकीनन आपका  दिल टूट जाएगा.

Advertisement

KKK12 के सेट से आई शॉकिंग खबर

शिवांगी जोशी के शॉकिंग एलिमिनेशन के बाद सुनने में आया है कि हैंडसम हंक प्रतीक सहजपाल भी शो से एविक्ट हो गए हैं. जी हां...आपने सही सुना. प्रतीक सहजपाल शो से बाहर होने वाले कंटेस्टेंट बने हैं. प्रतीक फैम लिए ये खबर वाकई में शॉकिंग है. उनका ये खबर सुनने के बाद अपसेट होना लाजमी है. हालांकि इस दावे की अभी ऑफिशियली पुष्टि नहीं की गई है.

प्रतीक सहजपाल

Raksha Bandhan movie: रक्षाबंधन लेकर आ रहे अक्षय कुमार, कौन हैं पोस्टर में दिखीं चार बहनें?

फैंस को नहीं दावे पर यकीन

बॉलीवुड लाइफ ने अपनी रिपोर्ट में प्रतीक सहजपाल के एविक्शन की जानकारी दी है. इसके अलावा सोशल मीडिया फैनक्लब पर भी प्रतीक के एविक्ट होने की खबर वायरल हो रही है. प्रतीक को शो का सबसे मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा था. फैंस को उम्मीद थी कि प्रतीक शो के विनर बनेंगे, लेकिन ये क्या प्रतीक को चौथे हफ्ते में ही शो से बाहर हो गए हैं. 

Advertisement

Salman Khan की No Entry 2 में साउथ हीरोइनों की एंट्री! रश्मिका मंदाना या समांथा किसे मिलेगा मौका?

बिग बॉस से मिली लाइमलाइट

प्रतीक के एविक्शन की इन खबरों का सच शो के ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा. वैसे  प्रतीक के फैंस इस दावे पर यकीन करने से इंकार कर रहे हैं. उनका कहना है प्रतीक का रोहित शेट्टी के शो से इतनी जल्दी एविक्ट होना असंभव है. फैंस की विश है कि प्रतीक शो में लंबा चलें.  प्रतीक सहजपाल फैंस के फेवरेट हैं. उन्हें बिग बॉस ओटीटी से लाइमलाइट मिली. वे बिग बॉस 15 का भी हिस्सा रहे. शो जीतने से भले ही प्रतीक चूके हों मगर उन्होंने फैंस का दिल जरूर जीता.

देखना होगा खतरों के खिलाड़ी 12 में अपने डेयरडेविल अंदाज से प्रतीक फैंस को कितना इंप्रेस कर पाते हैं.

 

Advertisement
Advertisement