बिग बॉस 15 खत्म होने के बाद फैंस को अब बेसब्री से रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 का इंतजार है. शो को लेकर फैंस के बीच जरबदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. इस शो में बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट्स के शामिल होने की खबरें हैं. लेकिन अब खतरों के खिलाड़ी 12 शो में शामिल होने के लिए बिग बॉस 15 के एक नए कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो राजीव अदातिया खतरों के खिलाड़ी 12 में मुश्किल स्टंट करते हुए नजर आएंगे.
खतरों के खिलाड़ी 12 में दिखेंगे राजीव!
बॉलीवुड लाइफ में सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया गया है कि बिग बॉस 15 के मोस्ट इंटरटेनिंग कंटेस्टेंट राजीव अदातिया को खतरों के खिलाड़ी 12 के लिए कंफर्म कर लिया गया है. राजीव के करीबी सूत्रों ने बताया- राजीव अदातिया भी शो कर रहे हैं. कुछ दिनों से मेकर्स के साथ उनकी बातचीत चल रही थी. उन्होंने अब हां कह दिया है.
फ्रंट ओपन ब्लैक टॉप में Rihanna ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, वायरल हुईं फोटोज
Alia Bhatt संग बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे पार्थ समथान, एक्टर ने दी डिटेल्स
बिग बॉस 15 में राजीव ने अपने मजाकिया अंदाज से सभी को खूब हंसाया था. फैंस को हंसाने वाले राजीव को अब मुश्किल स्टंट करते देखना फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग होगा. हालांकि, राजीव की तरफ से अभी इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.
बिग बॉस के ये खिलाड़ी भी हो सकते हैं शो का हिस्सा
राजीव अदातिया के अलावा बिग बॉस के कई दमदार कंटेस्टेंट्स खतरों के खिलाड़ी 12 शो में नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उमर रियाज, प्रतीक सहजपाल, सिम्बा नागपाल भी शो में दिखाई दे सकते हैं. इनके अलावा बिग बॉस की विनर्स रुबीना दिलैक और दीपिका कक्कड़ इब्राहिम को भी शो के लिए अप्रोच किए जाने की खबरें हैं. अब कौन खतरों के खिलाड़ी 12 का हिस्सा बनेगा, ये तो आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन राजीव को शो में देखना फैंस के लिए काफी मजेदार होगा.
ये भी पढ़ें: