scorecardresearch
 

KKK12: रुबीना दिलैक को लगा जोर का करंट, एक्ट्रेस की निकली चीखें, देखकर क्यों हंसने लगे रोहित शेट्टी?

Khatron Ke Khiladi 12: शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. प्रोमो देखकर ही आपकी सांसें थम सकती हैं. प्रोमो वीडियो में रुबीना दिलैक और निशांत भट्ट एक दूसरे संग टास्क करते दिख रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये टास्क काफी खतरनाक है. आइए जानते हैं क्यों?

Advertisement
X
रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक

Khatron Ke Khiladi 12: खतरों के खिलाड़ी 12 शो में खतरों का टॉर्चर डबल हो गया है. सेलेब्स का इस बार कई मुश्किल स्टंट्स से सामना हो रहा है. जंगली जानवरों से लेकर क्रीपी क्रॉली तक, सेलेब्स को काफी ज्यादा टॉर्चर झेलना पड़ रहा है. शो के अब अपकमिंग एपिसोड में टीवी की क्वीन रुबीना दिलैक और निशांत भट्ट तेज करंट के झटकों को झेलते हुए दिखेंगे. 

Advertisement

खतरों के शो में खतरनाक स्टंट्स कर रहे सेलेब्स

शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. प्रोमो देखकर ही आपकी सांसें थम सकती हैं. प्रोमो वीडियो में रुबीना दिलैक और निशांत भट्ट एक दूसरे संग टास्क करते दिख रहे हैं. लोहे के जाल में कई सारी जंजीरें बंधी हैं, जिनमें ताले लगे हैं. रुबीना और निशांत को ताले खोलने हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोहे के जाल, जंजीरों और तालों में तेज करंट है. हो गई ना बोलती बंद?

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

रोहित शेट्टी को क्यों आई हंसी?

रुबीना और निशांत जैसे ही ताले खोलने की कोशिश करते हैं तो उन्हें जोर का करंट लगता है. करंट इतना तेज होता है कि रुबीना की चीखें निकल जाती हैं. वे ताले खोलते हुए जोर-जोर से चिल्लाते हुए दिख रही हैं. वहीं, दूसरी ओर निशांत भट्ट करंट लगने पर अजीबोगरीब आवाजें निकालते हैं, जिसे सुनकर शो के होस्ट रोहित शेट्टी की हंसी छूट जाती है. 

Advertisement

ये टास्क देखने में जितना आसान लग रहा है, लेकिन करने में उतना ही मुश्किल है, क्योंकि तेज करंट के झटके सेलेब्स के लिए झेलने काफी मुश्किल होते हैं. शो का प्रोमो वीडियो इतना धमाकेदार है तो सोचिए की एपिसोड में कितना धमाल मचेगा. तो देखना मत भूलिएगा खतरों के खिलाड़ी 12 शो. यकीन मानिय आपको बहुत मजा आने वाला है. 

 

 

Advertisement
Advertisement