scorecardresearch
 

Khatron Ke Khiladi 12: जन्नत जुबैर से इंप्रेस हैं रुबीना दिलैक, एक्ट्रेस को बताया छोटा पैकेट बड़ा धमाका

रुबीना से पूछा गया कि क्या शो में अच्छा करने का उनपर प्रेशर है? इसके जवाब में रुबीना ने कहा- ऐसा नहीं है. लेकिन सभी लोगों को शानदार तरीके से टास्क करते देखकर प्रेशर आता है. सभी लोग बेहतरीन हैं और उनकी परफॉर्मेंस देखकर मुझे लगता है कि मैं भी कर सकती हूं.

Advertisement
X
रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रुबीना दिलैक खतरों के खिलाड़ी 12 का हिस्सा हैं
  • 2 जुलाई से शुरू होगा शो

खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग जोरों पर चल रही है. रोहित शेट्टी के शो में सभी सेलेब्स अपने डर का सामना करके मुश्किल स्टंट्स परफॉर्म कर रहे हैं. शो की कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का कहना है कि इस बार सभी कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक हैं. 

Advertisement

शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर रुबीना दिलैक ने कही ये बात

रुबीना दिलैक ने indianexpress.com संग बातचीत में बताया कि इस बार का सीजन सबसे बेहतरीन होने वाला है, क्योंकि सभी सेलेब्स जीतने के लिए अपना 100% दे रहे हैं. रुबीना ने कहा- शो के इतिहास में इस सीजन का विनर सबसे बेस्ट होगा. 

बिकिनी में Jennifer Winget ने हाई किया टेम्प्रेचर, रेत पर लेटकर दिए किलर पोज 

रुबीना से पूछा गया कि क्या शो में अच्छा करने का उनपर प्रेशर है? इसके जवाब में रुबीना ने कहा- ऐसा नहीं है. लेकिन सभी लोगों को शानदार तरीके से टास्क करते देखकर प्रेशर आता है. सभी लोग बेहतरीन हैं और उनकी परफॉर्मेंस देखकर मुझे लगता है कि मैं भी कर सकती हूं. रुबीना ने कहा- जब मैं किसी स्टंट को करने लग जाती हूं तो मैं उसे पूरा करने की कोशिश करती हूं. 

Advertisement

जन्नत जुबैर से इंप्रेस रुबीना

रुबीना का शो में जन्नत जुबैर संग खास बॉन्ड बन गया है. जन्नत के गेम के बारे में बात करते हुए रुबीना ने कहा कि जन्नत ने अपनी परफॉर्मेंस से उन्हें सरप्राइज किया है. रुबीना ने कहा- वो (जन्नत जुबैर) छोटा पैकेट बड़ा धमाका है. जो भी टास्क उन्हें मिलता है, वो बिना पलके झपकाए कर देती हैं. 

अपनी 'पहली बीवी' से अभी तक नहीं मिले हैं रणबीर कपूर, बोले- अभी भी मुलाकात का इंतजार है 

रुबीना की बात करें तो वो टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं. रुबीना बिग बॉस की विनर रह चुकी हैं और अब खतरों के खिलाड़ी 12 शो में अपने डर का सामना कर रही हैं. रुबीना को मुश्किल स्टंट्स करता देखने के लिए फैंस बेकरार हैं. 

 

Advertisement
Advertisement