scorecardresearch
 

क्या 'खतरों के खिलाड़ी 12' के लिये Rubina Dilaik ने ली अभिनव शुक्ला की मदद? जानें सच

रुबीना दिलैक से पहले उनके पति अभिनव शुक्ला Khatron Ke Khiladi 11 में नजर आये थे. शो में अभिनव रोहित शेट्टी के फेवरेट कंटेस्टेंट्स में से एक थे. शो में अभिनव हमेशा स्मार्टनेस के साथ हर स्टंट करते दिखाई दिये.

Advertisement
X
रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला
रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2 जुलाई से कलर्स टीवी पर आयेगा शो
  • क्या रुबीना हैं शो की विनर?

Khatron Ke Khiladi 12: साउथ अफ्रीका के केप टाउन में रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग चालू है. ऐसा पहली बार है जब टीवी पर आने से पहले ही खतरों के खिलाड़ी को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. इस सीजन शिवांगी जोशी, जन्नत जुबैर, फैसल शेख और रुबीना दिलैक जैसे टीवी के बड़े सेलेब्स शो में खतरों से खेलते दिखाई देंगे. रुबीना शो की मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक मानी जा रही हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि उन्होंने शो में आने से पहले अभिनव शुक्ला से कई टिप्स ली होंगी. चलिये जानते हैं कि सच क्या है. 

Advertisement

क्या रुबीना ने ली टिप्स? 
रुबीना दिलैक से पहले उनके पति अभिनव शुक्ला Khatron Ke Khiladi 11 में नजर आये थे. शो में अभिनव रोहित शेट्टी के फेवरेट कंटेस्टेंट्स में से एक थे. शो में अभिनव हमेशा स्मार्टनेस के साथ हर स्टंट करते दिखाई दिये. वहीं अब जब रुबीना शो का हिस्सा बनीं, तो ये कयास लगाये जाने लगे कि वो शो में अपने पति से टिप्स लेकर आई होंगी. पर सच ये नहीं है. 

Kareena Kapoor ने सैफ-तैमूर संग एन्जॉय किया म्यूजिकल कॉन्सर्ट, फैमिली फोटो में दिखा स्वैग.

एक इंटरव्यू के दौरान रुबीना दिलैक ने ये साफ कर दिया कि उन्होंने शो में आने से पहले अभिनव से कोई राय नहीं ली है. रुबीना का कहना है कि हर किसी को अपने डर और चैलेंजेस का सामना खुद करना पड़ता है. 'खतरों के खिलाड़ी' एक ऐसा शो है, जो आपकी मानसिक शक्ति और पर्सनैलिटी को चेक करता  है. वो कहती हैं कि इसलिये कोई भी सलाह और ये करने के लिये स्ट्रॉन्ग नहीं कर सकती. इन सारी चुनौतियों का सामना करने के लिये आपको सिर्फ एक चीज करनी है. खुद के बारे में सोचें और काम करें, जो मैं केप टाउन में कर रही हूं. 

Advertisement

याद है 'मैंने पायल है छनकाई' गाने वाली Falguni Pathak, जानें क्यों पहनती हैं पैंट शर्ट?

क्या रुबीना हैं शो की विनर?
हाल ही में रोहित शेट्टी ने बातों ही बातों में शो के विनर का नाम रिवील कर दिया था. इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने बताया कि बॉसलेडी रुबीना दिलैक को शो की सबसे मजबूत प्लेयर हैं. रुबीना हर स्टंट को काफी आसानी से कर जाती हैं. इसके आगे भी कुछ कहने की जरूरत है क्या. शो 2 जुलाई 2022 से कलर्स टीवी पर आयेगा. वैसे आपका फेवरेट खिलाड़ी कौन है?


 

Advertisement
Advertisement