Khatron Ke Khiladi 12: खतरों के खिलाड़ी 12 शो टीवी पर धमाल मचा रहा है. पहले ही एपिसोड के बाद फैंस ने शो को सुपरहिट बता दिया है. शो में सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. लेकिन कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी जिन्होंने पहले ही एपिसोड में अपने फियरलेस अंदाज से फैंस के दिलों को जीत लिया और इनमें से एक शिवांगी जोशी भी हैं.
फियरलेस शिवांगी पर फिदा हुए फैंस
टीवी पर सीधी-सादी संस्कारी बहू का किरदार निभाने वाली शिवांगी जोशी रियल लाइफ में फायर हैं. शो में शिवांगी ने बाइक पर इतनी धमाकेदार एंट्री की थी कि हर कोई उन्हें देखता रह गया.
शो में शिवांगी ने एंट्री करते ही बताया की असली शिवांगी कौन हैं? एक्ट्रेस ने रोहित शेट्टी से कहा- मुझे बाइक चलाना बहुत पसंद है. मैं बाइक के साथ राइफल भी चला सकती हूं. मैंने ताइक्वांडो भी सीखा है और मैं बॉक्सिंग भी करती हूं. शिवांगी का टैलेंट सुनकर रोहित शेट्टी समेत सभी कंटेस्टेंट्स इंप्रेस हो गए.
स्टंट में शिवांगी का धमाल
अब बात करते हैं शिवांगी जोशी के परफॉर्मेंस की. शिवांगी को पहला स्टंट मोहित मलिक के अगेंस्ट करना था. टास्क पानी में था और शिवांगी का कहना था कि उन्हें स्विमिंग ठीक से नहीं आती. वो बहुत बेसिक स्विमिंग जानती हैं. शिवांगी की बात सुनकर सभी लोगों को लगा था कि वो स्टंट परफॉर्म नहीं कर पाएंगी. लेकिन एक्ट्रेस ने इतने शानदार तरीके से स्टंट किया कि उन्होंने मोहित मलिक को हराकर अपना पहला ही टास्क जीत लिया.
स्विमिंग ठीक से ना आने पर भी शिवांगी जोशी ने जिस हिम्मत और फियरलेस तरीके से अपना टास्क किया उसे देखकर उनके फैंस काफी खुश हुए. शिवांगी को शी की दमदार खिलाड़ी माना जा रहा है. अब देखते हैं कि वो शो में आगे क्या धमाल मचाती हैं.