हर साल रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron ke Khiladi) का फैन्स बेताबी से इंताजर करते हैं. और देखिए, यह शो टीवी पर दस्तक दे भी चुका है. साउथ अफ्रीका के केपटाउन में शो की शूटिंग हो रही है. 'खतरों के खिलाड़ी 12' के रोज नए-नए प्रोमोज भी सोशल मीडिया पर चैनल शेयर कर रहा है. झलक दिखा रहा है कि आखिर इस बार रोहित शेट्टी के शो के स्टंट्स आसान तो बिल्कुल नहीं होने वाले हैं. इन प्रोमोज को देखकर तो फैन्स काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
टीवी की बहुओं ने दी कंटेस्टेंट्स को कांटे की टक्कर
शो में प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, फैजल शेख, राजीव अदातिया, तुषार कालिया, मोहित मलिक समेत टीवी की संस्कारी बहुएं भी नजर आ रही हैं. जन्नत जुबैर, श्रति झा, रुबीना दिलैक, शिवांगी जोशी, चेतना पांडे खतरनाक स्टंट करती दिख रही हैं. कहना पड़ेगा, टीवी की बहुएं भी रियल लाइफ में इन खतरनाक स्टंट्स को करके खुद को साबित कर सकती हैं. इन्हें हम में से किसी को कम नहीं समझना चाहिए.
Advertisementकुछ दिनों पहले शिवांगी जोशी को उनके फियरलेस अंदाज में भी देखा गया था. सीधी-सादी संस्कारी बहू का किरदार निभाने वाली शिवांगी जोशी रियल लाइफ में फायर हैं. शो में शिवांगी ने बाइक पर इतनी धमाकेदार एंट्री की थी कि हर कोई उन्हें देखता रह गया था. वहीं, रुबीना दिलैक हवा में स्टंट करती दिखी थीं. झूलती सीढ़ियों से नीचे उतरती दिखाई दी थीं. इसके अलावा पानी में भी रुबीना ने छलांग मारी थी और रेड फ्लैग इकट्ठा कर सभी को साबित कर दिया था कि वह भी डेयरिंग हैं और किसी से भी खुद को कम नहीं समझती हैं.
छोटे पर्दे पर ये जरूर आपको बहुओं का किरदार निभाती दिखती हों, लेकिन डेयरिंग यह रियल लाइफ में काफी हैं. और रोहित शेट्टी के इस स्टंट बेस्ड शो में हिस्सा लेकर इन सभी ने साबित भी कर दिया है. कोई मगरमच्छ को हाथों में उठाती नजर आ रही है तो कोई टीवी की बहू शेर संग स्टंट करती दिख रही है. हवा में और पानी में भी यह काफी खतरनाक स्टंट्स करती नजर आ रही हैं. मेल कंटेस्टेंट्स को कांटे की टक्कर दे रही हैं.
टीवी की हर बहू को रोहित शेट्टी के शो में इस तरह बेबाकीपन से स्टंट करते देख हर कोई हैरान है. फैन्स सको इनसे इंप्रेस हो गए हैं.