एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वो अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती हैं. हालांकि, कभी ये अच्छे के लिए होता है तो कभी एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. और इस हफ्ते तो वो दो बार ट्रोल हुईं. अब एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग को लेकर बात की है.
दिव्यांका ने ट्रोलिंग पर किया रिएक्ट
ETimes से बातचीत में दिव्यांका ने कहा- आधी जानकारी के आधार पर मैं पिछले कुछ दिनों से ट्रोल हो रही हूं. पहला शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 को लेकर है. और दूसरा खतरों के खिलाड़ी में सौरभ राज जैन के एविक्शन को लेकर. टीवी पर मेरी आधी बाइट ही दिखाई गई थी, जहां मैं कह रही हूं कि किसी को एविक्ट करना एक अच्छी स्ट्रैटिजी है. फैंस को शायद लगा कि मैं चाहती थी कि सौरभ बाहर हो जाए. मैं समझ सकती हूं कि शो का कंटेंट एडिट होता है. इस केस में लोगों ने बस उतना ही देखा और कंक्लूजन निकाल लिया.
Rubina Dilaik-Abhinav Shukla का गोवा में रोमांटिक वेकेशन, कपल की सिजलिंग केमिस्ट्री पर फिदा हुए फैंस
टोक्यो ओलंपिक: हॉकी टीम ने मेडल जीत रचा इतिहास, सितारे दे रहे बधाई
आगे दिव्यांका ने कहा- ये सिचुएशन मुझे इफेक्ट करती हैं. मैं सेंसिटिव इंसान हूं. लेकिन हर ट्रोल और हर सेटबैक से मैं नया कुछ सीखती हूं. मैं जल्दी सिखने वाली हूं.
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी में जब अर्जुन ने सौरभ को एलिमिनेशन टास्क के लिए नॉमिनेट किया था तो सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी राय दी थी. दिव्यांका ने भी रिएक्ट किया था, जिस पर ट्रोल किया गया. वहीं शो बड़े अच्छे लगते हैं कि बात करें तो रिजेक्ट कर दिया था. उन्होंने लुक टेस्ट देने के बाद इसके लिए न कहा क्योंकि वो कैरेक्टर से रिलेट नहीं कर पाईं और उन्हें लगा कि नकुल संग उनकी जोड़ी जमेगी नहीं.