scorecardresearch
 

Khatron Ke Khiladi: स्टंट के दौरान Jannat Zubair-Shivangi Joshi की खोई कीमती चीज, हुईं इमोशनल

खतरों के खिलाड़ी शो के दौरान टीवी की दो पॉपुलर बहुओं के साथ एक ऐसा हादसा हुआ कि वे दोनों इमोशनल हो गईं. रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में अकसर ही कोई ना कोई ऐसे स्टंट होते रहते हैं, जिनसे स्टार्स हादसों का शिकार होते रहते हैं.

Advertisement
X
Jannat Shivangi
Jannat Shivangi

स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 लॉन्च के कुछ दिनों में ही काफी पॉपुलर हो चुका है. दर्शकों को सेलेब्स के किए गए स्टंट्स और एडवेंचरस एक्टीविटीज काफी पसंद आ रहे हैं. हर बार कुछ नया खतरनाक स्टंट सबके सामने लाते हुए इस बार भी रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट्स के लिए अत्याचारी सप्ताह की घोषणा की, जहां वे एक तरह के दर्द से गुजरेंगे. जैसे किसी चीज को खोने का दर्द या कुछ भी.

Advertisement

रुआंसी हुईं शिवांगी और जन्नत

रोहित ने बताया कि कंटेस्टेंट्स को खतरों के बूट कैंप में ले जाया जाएगा, जहां उन्हें टेंट में रहना होगा. इस स्टंट के दौरान शिवांगी जोशी और जन्नत जुबैर अपने मोबाइल फोन को बचाने के लिए कीड़ों और रेप्टाइल्स के बीच जूझती हुई दिखीं. कीड़ों और रेप्टाइल्स के बीच फंसी शिवांगी जोशी और जन्नत जुबैर फोन को बचाने की जद्दोजहद में राउंड हार जाती हैं.

इस स्टंट को हारने के बाद पनिशमेंट के तौर पर उनके मोबाइल फोन को क्रश कर दिया जाता है. जिसके बाद दोनों ही एक्ट्रेस काफी इमोशनल होती दिखाई देती हैं. दोनों इस कदर रुआंसी हो जाती हैं कि सब उनकी तरफ देखने लगते हैं. 

आपको बता दें कि शिवांगी जोशी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत जुबैर को 'अत्याचारी सप्ताह' में खुद को जिंदा रखने के लिए अपने फोन पर बोली लगानी पड़ी. जबकि दोनों इन्सेक्ट बेस्ड स्टंट करने में फेल रहते हैं, उनका फोन मशीन में गिर जाता है और उनके ठीक सामने नष्ट हो जाता है. ये देख दोनों एक्ट्रेस बेहद भावुक हो जाती हैं और उसी पर अपना दुख व्यक्त करती हैं.

Advertisement

शिवांगी जोशी को रोता देख होस्ट रोहित शेट्टी उन्हें सांत्वना देते हैं और चुप कराते हैं. रोहित कहते हैं कि अब उनके पास किसी का कॉन्टेक्ट नहीं है, क्योंकि मोबाइल फोन टूट गया है. साथ के सभी कंटेस्टेंट्स भी शिवांगी और जन्नत को कन्सोल करते दिखाई देते हैं. जहां राजीव और प्रतीक टास्क को पूरा करने में असफल रहे वहीं रुबीना और निशांत ने प्रतियोगियों का एंटरटेनमेंट किया और टास्क जीत लिया. नतीजा यह हुआ कि उन्हें आलीशान टेंट में सोने का मौका मिल गया. 

 

Advertisement
Advertisement