scorecardresearch
 

खतरों के खिलाड़ी: सेट पर बप्पा का जोरदार स्वागत, ढोल पर नाचे कंटेस्टेंट्स

भारती सिंह ने अपने इंस्टा पर ये वीडियो शेयर किया है. इसमें कंटेस्टेंट्स ने शो के सेट पर बप्पा का ढोल डांस के साथ स्वागत किया. टिकट टू फिनाले टास्क से पहले सभी खिलाड़ी गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करेंगे.

Advertisement
X
निया शर्मा
निया शर्मा

खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया लोगों के बीच पसंद किया जा रहा है. ये पहली बार हुआ है जब इस स्टंट बेस्ड शो को भारत में शूट किया जा रहा है. खतरों के खिलाड़ी के सेट का एक वीडियो सामने आया है जहां सभी गणपति बप्पा का धूमधाम से स्वागत कर रहे हैं.

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी के सेट पर गणपित का स्वागत

भारती सिंह ने अपने इंस्टा पर ये वीडियो शेयर किया है. इसमें कंटेस्टेंट्स ने शो के सेट पर बप्पा का ढोल डांस के साथ स्वागत किया. टिकट टू फिनाले टास्क से पहले सभी खिलाड़ी गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट करेंगे. वीडियो में भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, निया शर्मा, जैस्मिन भसीन मस्त अंदाज में ढोल पर डांस कर रहे हैं. सभी फुल ऑन मस्ती के मूड में हैं.

वीडियो में निया शर्मा का ट्रेडिशनल अंदाज दिख रहा है  निया शर्मा बेहद स्टनिंग लग रही हैं. निया ने जहां लहंगा पहना है वहीं भारती और जैस्मिन ने सूट पहना है. सभी मस्ती के मूड में हैं. भारती ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- गणपति बप्पा मोरया. खतरों के खिलाड़ी कर रहे हैं बप्पा का स्वागत. बप्पा सारी दुनिया का विघ्न गर लो पहले जैसा सब कर दो.

Advertisement

सुशांत की पड़ोसी का खुलासा, 13 जून की रात बंद थी कमरे की लाइट, ऐसा पहले नहीं हुआ था

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Tonight 9pm @colorstv

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

गणेश चतुर्थी: संजय दत्त ने पत्नी संग शेयर की फोटो, लिखा- जश्न पहले जैसा नहीं...

भारती के इस वीडियो पर निया ने भी कमेंट किया है. साथ ही निया ने ये वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. निया की बात करें तो वे खतरों के खिलाड़ी की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं. निया पहले भी रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा रह चुकी हैं. निया ने नागिन 4 में नागिन का रोल प्ले किया था.
 

Advertisement
Advertisement