scorecardresearch
 

Khatron Ke Khiladi: निक्की तंबोली ने नहीं देखी 'सिम्बा', जानकर होस्ट रोहित शेट्टी को लगा झटका

निक्की तंबोली खतरों के खिलाड़ी 11 से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं, हालांकि उन्हें वाइल्ड कार्ड के जरिए वापस लाया गया. रोहित शेट्टी कई बार शो पर निक्की तंबोली ने निराश हुए हैं और उन्होंने अपनी निराशा को व्यक्त भी किया है. एक नए वीडियो में निक्की तंबोली को पूल में एक टास्क के दौरान चीखते हुए देखा जा सकता है. उन्हें देखकर अन्य कंटेस्टेंट्स हंस रहे हैं. 

Advertisement
X
निक्की तंबोली
निक्की तंबोली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निक्की तंबोली ने नहीं देखी सिम्बा
  • रोहित शेट्टी को सुनकर लगा झटका

खतरों के खिलाड़ी 11 में निक्की तंबोली का प्रदर्शन अभी तक के सभी सीजन में सबसे खराब रहा है. निक्की एक भी टास्क को पूरा नहीं कर पा रही हैं. ऐसे में हाल ही में होस्ट रोहित शेट्टी ने निक्की तंबोली से पूछ ही लिया कि अगर उन्हें एक भी टास्क नहीं करना है, तो वह शो का हिस्सा क्यों बनीं.

Advertisement

फिर टास्क में फेल हुईं निक्की

निक्की तंबोली खतरों के खिलाड़ी 11 से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं, हालांकि उन्हें वाइल्ड कार्ड के जरिए वापस लाया गया. रोहित शेट्टी कई बार शो पर निक्की तंबोली ने निराश हुए हैं और उन्होंने अपनी निराशा को व्यक्त भी किया है. एक नए वीडियो में निक्की तंबोली को पूल में एक टास्क के दौरान चीखते हुए देखा जा सकता है. उन्हें देखकर अन्य कंटेस्टेंट्स हंस रहे हैं. 

इस टास्क में निक्की का मुकाबला अर्जुन बिजलानी संग हो रहा है. ऐसे में अर्जुन, निक्की को ऑफर देते हैं कि वह पूल में जाने में उनकी मदद करेंगे. हालांकि निक्की उन्हें मना कर देती हैं और रोहित शेट्टी से उन्हें छोड़ देने की भीख मांगती हैं. इस टास्क के दौरान रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट्स से सवाल भी पूछे.

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी स्टार अर्जुन बिजलानी ने खरीदा नया घर, शेयर की फोटोज

निक्की ने नहीं देखी सिम्बा

ऐसे में निक्की तंबोली की बारी आने पर रोहित शेट्टी ने पूछा कि फिल्म सिम्बा के गाने आला रे आला में सिम्बा शब्द कितनी बार कहा गया है? रोहित ने पूछा, 'क्या तुमने सिम्बा देखी है?' इसपर निक्की तंबोली ने जवाब दिया कई उन्हें फिल्म सिम्बा को नहीं देखा है. रोहित ने कहा, 'बेइज्जती. क्या तुम फिल्में देखती भी हो या फिर कलर्स वाले तुम्हें जंगल से लाए हैं?' इसपर निक्की ने कहा कि वह फिल्में देखती हैं. निक्की तंबोली और रोहित शेट्टी की इस बातचीत के दौरान बाकी कंटेस्टंट्स हंसते-हंसते लोटपोट हो गए.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

BB OTT: शमिता-निशांत के बीच छिड़ी जंग, लड़ाई के बाद इमोशनल हुईं एक्ट्रेस

बता दें कि निक्की तंबोली को बिग बॉस 14 से पहचान मिली थी. वह शो में रुबीना दिलैक, एजाज खान संग नजर आई थीं. निक्की तंबोली एक एक्ट्रेस हैं. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 11 का शूट अपने भाई की मौत के बाद शुरू किया था. निक्की का कहना था कि उनका दिल टूटा हुआ है, लेकिन उन्हें आगे बढ़ना होगा.

 

Advertisement
Advertisement