खतरों के खिलाड़ी 12 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. रोहित शेट्टी के शो का पहला एपिसोड सुपर हिट रहा. शो में सभी कंटेस्टेंट्स ने फुल स्वैग के साथ फिल्मी अंदाज में एंट्री की. रोहित शेट्टी से लेकर सभी कंटेस्टेंट्स तक, काफी चिल मूड में दिखे. कंटेस्टेंट्स ने अपने मजाकिया अंदाज से शो के एंटरटेनमेंट लेवल को हाई रखा.
फैंस ने रुबीना को बताया शेरनी
पहले ही एपिसोड में सभी सेलेब्स फुल ऑन जोश में दिखे. टास्क में सबने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी. टीवी सेलेब्स का डेयरडेविल रूप देखकर फैंस उनपर फिदा हो रहे हैं. रुबीना दिलैक अपने पहले ही टास्क के बाद से ट्विटर पर Sherni Rubina in KKK12 के नाम से ट्रेंड होने लगीं. ट्रेंड होना बनता भी है. आखिर टीवी की बॉस लेडी रुबीना ने अपने पहले ही स्टंट में शानदार जीत हासिल करके ये बता दिया कि वो ये शो जीतने आई हैं.
एरियल टास्क में रुबीना की शानदार जीत
खतरों के खिलाड़ी 12 का सबसे पहला टास्क टीवी की क्वीन रुबीना दिलैक और श्रीति झा के बीच हुआ. इस टास्क में टीवी की इन दोनों 'बहुओं' को हवा में लटके हुए बेड से 5 फ्लैग निकालने थे. टास्क में रुबीना और श्रीति ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी. लेकिन बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक ने स्टंट को श्रीति से पहले पूरा किया और वो खतरों के खिलाड़ी 12 के पहले ही टास्क की विनर बन गईं. रुबीना को इतने शानदार तरीके से टास्क परफॉर्म करता देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. रुबीना सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं.
प्रिंटेड मोनोकनी में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट Elli AvrRam ने ढाया कहर, बैठकर यूं दिए पोज
टास्क में आमने-सामने आए जन्नत-फैसल
इस साल खतरों के खिलाड़ी 12 में सोशल मीडिया स्टार जन्नत जुबैर और फैसल शेख ने भी एंट्री ली है. शो के पहले ही एपिसोड में दोनों ने टास्क में एक दूसरे को टक्कर दी. जन्नत और फैसल को पानी में रहकर स्टंट करना था. स्टंट करने से पहले फैसल काफी डर रहे थे, उनका कहना था कि उन्हें स्विमिंग नहीं आती है. ऐसे में वो टास्क नहीं कर पाएंगे. लेकिन फैसल जैसे ही टास्क करने पानी में उतरे तो उन्होंने कमाल कर दिया.
फैसल शेख ने पूरे जोश और जज्बे के साथ टास्क किया. जन्नत ने भी टास्क में अपना 100% दिया और पूरा टास्क कंप्लीट किया, लेकिन फैसल ने जन्नत से पहले ही स्टंट को पूरा कर शो के पहले एपिसोड में ही जीत हासिल की और अपने लाखों फैंस को खुश कर दिया.
इनके अलावा प्रतीक सहजपाल, कनिका मान, राजीव अदातिया, शिवांगी जोशी ने भी पहले एपिसोड में जीत हासिल की. अब देखने वाली बात होगी कि डेंजर जोन में आए बाकी कंटेस्टेंट्स में से कौन सबसे पहले एलिमिनेट होता है.