Khatron Ke Khiladi Season 12: टीवी का सुपरहिट शो खतरों के खिलाड़ी 12 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. शो के पहले ही एपिसोड को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. इस साल रोहित शेट्टी के शो में एक ओर जहां लड़कियां अपने ग्लैमरलस और सिजलिंग अंदाज से फैंस के दिलों को जीत रही हैं, तो वहीं लड़के भी पीछे नहीं है. शो में बॉयज भी अपनी बॉडी और सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करके दर्शकों को दीवाना बना रहे हैं.
शो में आमने-सामने आए लड़के और लड़कियां
शो के एक नए प्रोमो वीडियो में फीमेल सेलेब्स बिकिनी पहने बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. कनिका मान, चेतना पांडे, और एरिका पैकर्ड का बिकिनी लुक फैंस को घायल कर रहा है. वहीं, शो के लड़के अपनी मस्कुलर बॉडी और एब्स को फ्लॉन्ट करते हुए देखे जा सकते हैं.
प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि बीच पर शो की कुछ फीमेल कंटेस्टेंट्स और बॉयज के बीच टग ऑफ वॉर गेम होता है. इस गेम में लड़के और लड़कियां एक दूसरे को बराबर की टक्कर देते हैं.
Uorfi Javed: उर्फी जावेद को लेकर RIP वाली पोस्ट, एक्ट्रेस ने जताई चिंता, बोलीं- हो क्या रहा है?
लड़कियों ने मारी बाजी
लेकिन लड़कियों का बिकिनी लुक देखकर सभी लड़के एक -एक करके जमीन पर गिर जाते हैं. लड़कों की टीम से सिर्फ राजीव अदातिया की आखिर में बचते हैं और इस तरह लड़कियां टग ऑफ वॉर गेम जीत जाती हैं.
प्रोमो काफी एंटरटेनिंग है और लड़कियां टग ऑफ वॉर गेम जीतने के लिए जिस तरह अपने बिकिनी लुक से लड़कों को क्रेजी करती हैं वो देखने लायक है. वैसे लड़कियों ने जिस तरह अपनी स्मार्टनेस से लड़कों को गेम से आउट किया है वो काबिल-ए-तारीफ है. फीमेल सेलेब्स के इस अंदाज के बारे में आपका क्या ख्याल है, हमें जरूर बताएं.