scorecardresearch
 

Khatron Ke Khiladi: ...तो इस वजह से शो में देर से एंट्री लेंगे Munawar Faruqui, नहीं हुई है एग्जिट

लॉक अप शो विजेता कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की खतरों के खिलाड़ी शो से रुख्सती हो चुकी है, ऐसे कयास लगाए जा रहे थे. शो कंटेस्टेंट्स के साथ उन्हें केप टाउन के लिए एयरपोर्ट पर उड़ान भरते नहीं देखा गया तो फैंस निराश हो गए थे, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है.

Advertisement
X
Munawar Faruqui
Munawar Faruqui
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुनव्वर बने रहेंगे शो का हिस्सा
  • खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में आएंगे नजर
  • क्यों नहीं गए साउथ अफ्रीका?

टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी शो सीजन 12 के लिए सभी कंटेस्टेंट साउथ अफ्रीका के केप टाउन रवाना हो चुके हैं. सभी खिलाड़ियों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया लेकिन कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी नदारद दिखे. ऐसे कयास लगाए गए कि उन्हें शो से ड्रॉप कर दिया गया है, लेकिन हम आपको बता दें कि असलियत कुछ और ही है. 

Advertisement

शो का हिस्सा बने रहेंगे मुनव्वर

कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप के विनर रहे मुनव्वर फारूकी को रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी के लिए भी साइन किया गया है. फारूकी के नाम पर मुहर भी लग चुकी थी. लेकिन जब साथी खिलाड़ियों के साथ मुनव्वर को केप टाउन के लिए रवाना होते नहीं पाया गया तो अफवाह फैलते देर नहीं लगी कि कॉमेडियन का नाम शो की लिस्ट से काट दिया गया है. लेकिन जान लीजिए कि मुनव्वर को शो से ना ही निकाला गया है और ना ही उन्होंने बैक आउट किया है. 

संडे को क्या करती हैं Rani Chatterjee? एक्ट्रेस का नो-मेकअप लुक देख फैंस बोले- बवाल
 

क्या है शो को देरी से ज्वाइन करने की वजह

असल में मुनव्वर खतरों के खिलाड़ी टीम को देरी से ज्वाइन करेंगे क्योंकि 29 मई को मलाड में उनका एक शो पहले से ही शेड्यूल है. इस प्रोग्राम की जानकारी मुनव्वर ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की थी. वहीं पिछले दिनों कॉमेडियन के वीजा को लेकर भी कुछ दिक्कतें बताई जा रही थीं. जिसके बारे में टीम में से किसी ने भी कमेंट करने से इनकार कर दिया था. लेकिन हालिया सिचुएशन को देखते हुए अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि मुनव्वर का शो में देर से शामिल होना पहले से ही तय था.

Advertisement
मुनव्वर फारूकी
मुनव्वर फारूकी

Anek Movie Box Office Collection Day 2: भूल भुलैया 2 की सुनामी में डूबी 'अनेक', दूसरे दिन भी नहीं हुई कमाई
 

आपको बता दें कि टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में मुनव्वर के साथ लॉक अप के को-कंटेस्टेंट पायल रोहतगी, पूनम पांडे, करणवीर बोहरा, प्रिंस नरूला, रेस्लर बबीता फोगाट, तहसीन पूनावाला, निशा रावल समेत 16 कंटेस्टेंट शो का हिस्सा होंगे. मुनव्वर फारूकी 'हल्की सी बरसात...' नाम के एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आने वाले हैं. इस म्यूजिक वीडियो में उनके साथ उनकी लेडीलव नाजिला सिताशी भी दिखेंगी. इस गाने को देसी म्यूजिक फैक्ट्री के बैनर तले बनाया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement