scorecardresearch
 

'झलक दिखला जा' से बेदखल हुए कीकू ने कहा, थक गया था

अभिनेता-हास्य कलाकार कीकू शारदा टेलीविजन डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' से बेदखल हो गए हैं. वह स्वीकार करते हैं कि दो धारावाहिकों और सप्ताहांत में प्रसारित होने वाले दो रियलिटी शो की शूटिंग ने उनकी सेहत पर बुरा असर डालना शुरू कर दिया था.

Advertisement
X

अभिनेता-हास्य कलाकार कीकू शारदा टेलीविजन डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' से बेदखल हो गए हैं. वह स्वीकार करते हैं कि दो धारावाहिकों और सप्ताहांत में प्रसारित होने वाले दो रियलिटी शो की शूटिंग ने उनकी सेहत पर बुरा असर डालना शुरू कर दिया था. कीकू ने 'झलक दिखला जा' में अपना सफर खत्म होने पर राहत की सांस ली है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'झलक..' में नृत्य करना मजेदार और चुनौतीपूर्ण था. लेकिन यह थकाने वाला था. इसमें बहुत ज्यादा शारीरिक दम और भावनात्मक प्रतिबद्धता की जरूरत होती है, अगर मुझे बाकी धारावाहिकों की शूटिंग न करनी पड़ती, तो ये चीजें खुशी-खुशी दे दी होती.'

कीकू 'झलक..' के अलावा 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'अकबर-बीरबल' व 'एफआईआर' में नजर आ रहे हैं. कीकू ने कहा, 'मैं जब नाचा दिल-ओ-जान से नाचा. यह मुश्किल था क्योंकि 'झलक..' करना एक फुल-टाइम एक्टिविटी करने जैसा था.'

मशहूर टेलीविजन शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से 'पलक' के रूप में प्रसिद्धि पाने वाले कीकू ने कहा, 'मैं स्वीकारता हूं कि मुझे फंसा और थका होने का अहसास हुआ. दो धारावाहिकों और सप्ताहांत में प्रसारित होने वाले दो रियलिटी शो की शूटिंग ने मेरी सेहत और मेरे परिवारिक जीवन पर असर डालना शुरू कर दिया था.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं लगातार शूटिंग कर रहा था. मैं कभी-कभी पूरी रात शूटिंग करता और अगली सुबह बिना सोए अपनी अगली शूटिंग के लिए जाता.'

Advertisement
Advertisement