बिग बॉस-8 के सेट पर ग्लैमर नई बुलंदियां छूने वाला है. अपने न्यूड फोटो शूट से सुर्खियां बटोर रही अमेरिकी टीवी स्टार किम कार्दाशियां जल्द ही 'बिग बॉस' के घर में नजर आएंगी. पहली बार भारत दौरे पर आ रही कार्दाशियां इस दौरान 'बिग बॉस' के घर में भी जाएंगी.
वह 22 नवंबर को बतौर गेस्ट घर में जाएंगी और घर के सदस्यों से बातें करेंगी. 34 साल की रियलिटी टीवी स्टार, मॉडल और फैशन आइकन अपने भारत दौरे के दौरान सीधे ही बिग बॉस के घर में जाएंगी.
भारत के अपने दौर के बारे में किम ने कहा, 'नमस्ते इंडिया...मैं किम कार्दाशियां आ रही हूं इंडिया...बिग बॉस के घर में.' किम की इस एंट्री के बारे में विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर आंद्रे टिमिन्स कहते हैं, 'यह हमारे लिए खास बात है कि वे अपने पहले भारत दौरे के दौरान बिग बॉस में आ रही हैं. हमें भरोसा है कि हमारा देश और उसके लोग इस इंटरनेशनल स्टार को पसंद करेंगे.'