'बिग बॉस' का सीजन 8 में प्रतिभागियों की सूची में किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल सोनाली राउत का नाम भी जुड़ गया है. सोनाली हाल ही में फिल्म 'द एक्सपोज' में नजर आई थीं.
किंगफिशर के कैलेंडर में सोनाली के बिकिनी अवतार को देखकर सबकी निगाहें उन पर टिक गई थीं, लेकिन फिल्म 'द एक्सपोज' में वह अपना इंप्रेशन नहीं जमा पाईं. अब सोनाली को चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लेने का मौका मिला है, हो सकता है इससे सोनाली को एक परफेक्ट लॉन्च मिले.
'बिग बॉस 8' में हिस्सा ले सकते हैं ये सितारे
आपको बता दें कि बिग बॉस-8 21 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. बिग बॉस-8 के अब तक जितने टीजर सामने आए हैं, उसमें सलमान पायलट की ड्रेस में प्लेन उड़ाते हुए नजर आ रहे थे. इसके एक प्रोमो की शूटिंग मुंबई एयरपोर्ट पर भी हुई है. दिलचस्प बात ये है कि मुंबई एयरपोर्ट में बिग बॉस का ये प्रोमो रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है.
खबर है कि इस बार बिग बॉस में एक खरगोश बिग बॉस का मेहमान बनेगा. पिछले सीजन में एक कुत्ता बिग बॉस का मेहमान था, जिसका ध्यान सभी प्रतिभागियों को रखना था.
देखिए, बिग बॉस-7 के 14 यादगार पल