चर्चित टीवी रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के 6वें सीजन में एक बार फिर से मलाइका अरोड़ा, किरण खेर और करन
जौहर जज के तौर पर शो की कमान संभालेंगे. इस शो में तीसरी बार ये तीनों एक साथ काम करेंगे.
इस शो में देशभर में मौजूद टैलेंट को परखा जाएगा. इस शो के लिए इन स्टार्स की तिकड़ी ने वर्कशॉप भी शुरू कर दी है. कलर्स चैनल की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार इस बार India 's Got Talent के मंच पर प्रतियोगियों को खुद का पक्ष रखने का भी मौका दिया जाएगा यानी कि इस बार हुनर के साथ साथ तेवर का तड़का लगना तय है.