scorecardresearch
 

IGT के सेट पर Badshah ने करवाया इंतजार तो Kirron Kher गुस्से से बोलीं- मम्मी से करूंगी शिकायत, रैपर ने मांगी माफी

शिल्पा का मस्ती भरा वीडियो किसी का भी दिन बना सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा कहती हैं- हम लोग 15 मिनट से ज्यादा से बादशाह का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद किरण खेर कहती हैं- हमें हमेशा ही बादशाह का इंतजार करना पड़ता है और इतने में बादशाह सामने से आ जाते हैं.

Advertisement
X
बादशाह और किरण खेर
बादशाह और किरण खेर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बादशाह पर गुस्सा हुईं किरण खेर
  • इंतजार करवाने के लिए लगाई फटकार
  • शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया वीडियो

टीवी के हिट रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में किरण खेर, शिल्पा शेट्टी और बादशाह जज की कुर्सी संभालते हुए नजर आ रहे हैं. तीनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग है और तीनों एक दूसरे संग अक्सर ही मस्ती-मजाक करते हुए नजर आते हैं. अब शिल्पा शेट्टी ने शो के सेट से एक मजेदार BTS वीडियो शेयर किया है, जिसमें किरण खेर उन्हें और शिल्पा को इंतजार करवाने के लिए बादशाह पर गुस्सा करती हैं.

Advertisement

इंटरनेट पर छाया शिल्पा शेट्टी का वीडियो

शिल्पा का मस्ती भरा वीडियो किसी का भी दिन बना सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा कहती हैं- हम लोग 15 मिनट से ज्यादा से बादशाह का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद किरण खेर कहती हैं- हमें हमेशा ही बादशाह का इंतजार करना पड़ता है और इतने में बादशाह सामने से आ जाते हैं.

होटल के कॉरिडोर में इंटीमेट हुए BB15 फेम Miesha-Ieshaan, वायरल हुआ Video 

यहां देखें वीडियो-

क्रॉप टॉप-रिप्ड जींस में Nikki Tamboli का दिखा बोल्ड लुक, यूजर्स बोले- उर्फी जावेद को कॉपी कर रहीं 

किरण खेर को आया बादशाह पर गुस्सा

बादशाह को देखकर शिल्पा एक्साइटमेंट में चिल्लाती हैं ओह आ गए बादशाह जी. इसके बाद किरण खेर बादशाह से पूछती हैं- आपको इतना टाइम किस चीज में लगता है? आप जुल्फें सवार रहे थे. किरण आगे कहती हैं- 15 मिनट हो गए हमें इधर आए, सबने पूरा टचअप किया है. सबने अपने बाल ठीक किए हैं, आपके बाल कहां हैं, जिन्हें आपको ठीक करने में इतना टाइम लग गया. किरण खेर गुस्से में कहती हैं- क्या है यह तरीका, मैं आपकी मम्मी से शिकायत करूंगी. 

Advertisement

किरण की डांट के बाद शिल्पा बादशाह से पूछती हैं- आप कुछ कहना चाहेंगे तो बादशाह भी मस्ती के मूड में बच्चों की तरह रोने वाला चेहरा बनाकर कहते हैं- गलती हो गई मुझसे. बादशाह के जवाब के बाद वो और शिल्पा जोर-जोर से हंसने लगते हैं. सोशल मीडिया पर शिल्पा का यह मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement