scorecardresearch
 

किश्वर-सुयश ने गर्दन पर कराया बेटे के नाम का टैटू, शेयर किया स्पेशल Video

किश्वर और सुयश दोनों ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में किश्वर कहती हैं कि उनके बेटे सो रहे हैं और इस समय का फायदा उठाकर वो कुछ एक्साइटिंग करने जा रही हैं. वीडियो में आगे किश्वर और सुयश दोनों ही अपने बेटे  ‘Nirvair’ का नाम अपनी गर्दन पर टैटू करवाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
किश्वर मर्चेंट और सुयश राय अपने बेटे के साथ
किश्वर मर्चेंट और सुयश राय अपने बेटे के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किश्वर-सुयश ने शेयर किया स्पेशल वीडियो
  • कपल ने कराया बेटे के नाम का टैटू
  • पेरेंटहुड को एन्जॉय कर रहा कपल

टीवी के फेमस कपल किश्वर मर्चेंट और सुयश राय इन दिनों पेरेंटहुड को जमकर एन्जॉय कर रहे हैं. 27 अगस्त को किश्वर ने अपने बेबी बॉय को जन्म दिया था. बेटे के जन्म के बाद से ही किश्वर और सुयश अपनी नई जर्नी के हर पल को यादगार बना रहे हैं. कपल ने अब अपने बेटे के नाम का टैटू करवाते हुए एक अमेजिंग वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement

किश्वर-सुयश ने गर्दन पर कराया बेटे के नाम का टैटू

किश्वर और सुयश दोनों ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में किश्वर कहती हैं कि उनके बेटे सो रहे हैं और इस समय का फायदा उठाकर वो कुछ एक्साइटिंग करने जा रही हैं. वीडियो में आगे किश्वर और सुयश दोनों ही अपने बेटे  ‘Nirvair’ का नाम अपनी गर्दन पर टैटू करवाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों की एक्साइटमेंट और खुशी देखते ही बनती है. 

Bigg Boss OTT में शॉकिंग मिड वीक एलिमिनेशन, फिनाले से 2 दिन पहले नेहा भसीन हुईं आउट 

यहां देखें VIDEO

 

बेटे संग अपने हर मोमेंट को शेयर करते हैं किश्वर-सुयश
बेटे के जन्म के बाद से ही किश्वर और सुयश लगातार अपने बेटे संग फोटोज और वीडियो शेयर कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. दोनों अपने लिटिल एंजेल संग अपने हर मोमेंट को स्पेशल बना रहे हैं. किश्वर के बेटे का पहली बार घर में स्पेशल अंदाज में वेकलम किया गया था, जिसका वीडियो भी किश्वर और सुयश ने शेयर किया था. 

Advertisement

बता दें कि 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद किश्वर और सुयश ने साल 2016 में शादी की थी. दोनों ने बिग बॉस में भी एक साथ पार्टिसिपेट किया था. दोनों एक दूसरे पर प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement