'ब्रह्मराक्षस' एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट किश्वर मर्चेंट को डेंगू हो गया है, लेकिन डेंगू से ज्यादा उनपर 'बिग बॉस' का बुखार चढ़ा हुआ है.
जी हां, इनदिनों सीरियल 'ब्रह्मराक्षस' में दिखाई देने वाली किश्वर की तबियत ठीक नहीं है जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा. लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि तेज बुखार में भी किश्वर पर 'बिग बॉस' का नशा चढ़ा हुआ है.
तभी तो वह हॉस्पिटल में एडमिट होने के बावजूद 'बिग बॉस' देख रही हैं. 'बिग बॉस 9' में अपनी दमदार परफॉमेंस से छाप छोड़ने वाली किश्वर ने हाल ही में इस सीजन का पहला एपिसोड देखा और ट्विटर पर अपनी पुरानी यादों को एक बार फिर से महसूस करते हुए एक ट्वीट किया.
Watching my 1st epi of #biggboss in the hosp..what crazy memories,the garden area..waking up to music..the beds..the bathroom..the kitchen !
— Kishwer (@KishwerM) October 19, 2016
वैसे सेलेब्स ही नहीं, आम लोगों पर भी 'बिग बॉस' का बुखार सिर चढ़ बोल रहा है. आखिर इस बार 'बिग बॉस' पहले से ज्यादा खास जो है. जी हां, पहली बार सलमान के इस शो में सेलेब्स कंटेस्टेंट से ज्यादा आम चेहरों की एंट्री हुई है.