पिछले साल सोनी टीवी के शो 'पहरेदार पिया की' को कॉट्रवर्सी के चलते ऑफ एयर हो गया था. लेकिन कुछ महीनों बाद ही ये शो नए टाइटल 'रिश्ता लिखेंगे हम नया' के साथ दोबारा वापस आ गया. नाम के साथ स्टोरी में बदलाव के बाद इसमें लीड रोल तेजस्वी प्रकाश और रोहित सुचांती प्ले कर रहे हैं. वहीं, सुयश राय का भी इसमें अहम रोल हैं, जो शो में दीया (तेजस्वी) का फियान्सी अभय कुंवर बने हैं.
किश्वर का रोल होगा निगेटिव
अब इस शो में सुयश की वाइफ किश्वर मर्चेंट की भी एंट्री होने वाली हैं. शो में रियल लाइफ कपल कहानी के मुताबिक भाई बहन के रोल में नजर आएगा.
खबरों के मुताबिक किश्वर का रोल निगेटिव होगा. शो में दीया की लाइफ में प्रॉब्लम क्रिएट करने के लिए किश्वर की एंट्री होगी. वहीं मेकर्स ने दीया के पिता का रोल प्ले करने के लिए वेटरन एक्टर आदर्श गौतम को फाइनल किया है. सेट की एक फोटो सुयश ने वाइफ के साथ हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट की है और कैप्शन दिया है, अभय बना वापसी कर रहें हैं, देखो किसके साथ...
बता दें कि सुशय और किश्वर की लव स्टोरी टीवी शो 'प्यार की एक कहानी' के सेट से शुरू हुई थी 6 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इन्होंने साल 2016 में शादी कर ली थी. ये लवली कपल 'बिग बॉस 7' में भी शामिल हो चुका है.
किश्वर मर्चेंट ने बिकिनी में किया नए साल का वेलकम
टीवी एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट किश्वर मर्चेंट ने 2018 का वेलकम स्टाइल में किया. वो न्यू ईयर मनाने श्रीलंका गई हैं. उन्होंने 31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की, जिसमें वो वाइट बिकिनी में नजर आ रही हैं.