बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स उमर रियाज को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. शो में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए उमर शुरुआत में लव एंगल बनाने की कोशिश करते हुए भी नजर आए. लेकिन अफसोस उमर का किसी भी लड़की के साथ लव कनेक्शन नहीं बन सका. बिग बॉस में फेक लव एंगल ना सही, लेकिन निजी जिंदगी में उमर रियाज की लव लाइफ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है.
सबा खान संग जुड़ रहा उमर का नाम
उमर रियाज के बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सबा खान को डेट करने की खबरें जोरों पर हैं. सबा और उमर रियाज के डेटिंग की खबरों की पुष्टि खुद सबा खान के पोस्ट कर रहे हैं. सबा बाहर रहकर उमर रियाज को जमकर सपोर्ट कर रही हैं और उनके लिए स्पेशल पोस्ट शेयर कर रही हैं.
खास हैं उमर के लिए सबा के पोस्ट
उमर रियाज एक डॉक्टर हैं. इस बात से तो हर कोई वाकिफ है. अब सबा ने उमर के सपोर्ट में खास वीडियो शेयर किए हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि सबा एक डॉक्टर से इलाज कराने जाती हैं और फिर उनपर ही अपना दिल हार बैठती हैं. वीडियो में डाक्टर का कैरेक्टर किसी दूसरे शख्स ने प्ले किया है, क्योंकि इस टाइम उमर बिग बॉस के घर में हैं. लेकिन उमर रियाज की फोटो के साथ स्पेशल वीडियो की एंडिंग की गई है.
Saba Khan को डेट कर रहे Umar Riaz? बहन ने बताया अफेयर में कितनी सच्चाई
Bigg Boss की इस Ex कंटेस्टेंट को डेट कर रहे Umar Riaz? ऐसी है चर्चा
वीडियो के बैकग्राउंड में भी रोमांटिक सॉन्ग 'एक परदेसी मेरा दिल ले गया...' सुनाई दे रहा है. उमर के लिए सबा का यह स्पेशल वीडियो और गाना अपने आप में ही बहुत कुछ बयां कर रहा है, क्योंकि कहते हैं ना कि समझदार को इशारा ही काफी होता है.
वीडियो के जरिए सबा ने उमर को भेजा प्यार...
वीडियो के साथ सबा का कैप्शन भी काफी खास है. सबा ने लिखा- यह वीडियो तुम्हारे लिए है उमर रियाज. तुम्हें बहुत पावर और प्यार. स्ट्रॉन्ग रहो और जैसे खेल रहे हो वैसे ही खेलते रहो और ट्रॉफी जीतकर आओ. आप पहले से ही हमारे विनर हैं.
लंबे समय से सबा को जानते हैं उमर
TOI में सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया गया है- आसिम रियाज जब बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स थे उमर और सबा तभी से एक दूसरे को जानते हैं. इसके बाद उन दोनों ने गुनाह करदे सॉन्ग में साथ काम किया था, जहां उनकी अच्छी जान पहचान हो गई. रिपोर्ट में आगे बताया गया- तभी से उमर और सबा एक दूसरे के काफी करीब हैं. उमर की फैमिली भी सबा को जानती है और उनके साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती है.
उमर की बहन ने उनकी डेटिंग की खबरों पर कही ये बात
उमर रियाज की बहन महविश ने सबा संग अपने भाई के अफेयर की खबरों को गलत बताया है. महविश का कहना है कि उनके भाई उमर रियाज सिंगल हैं. वे सबा खान को डेट नहीं कर रहे हैं.