'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है. इस सीरियल का हर एक किरदार घर-घर लोकप्रिय हो चुका है. इसलिये आये दिन ये शो और इसके किरदार खबरों में छाये रहते हैं. पिछले कुछ वक्त से टीवी का पॉपुलर शो एक्टर्स को लेकर भी चर्चा में है. सीरियल के कई एक्टर्स ऐसे हैं, जो शो छोड़ कर जा चुके हैं. वहीं आने वाले वक्त में एक और अहम किरदार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अलविदा कहने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरियल में टप्पू बन कर सबका दिल जीतने वाले राज अनादकट शो छोड़ने वाले हैं.
TMKOC से आउट हुए टप्पू
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू के चाहने वालों के लिये एक शॉकिंग न्यूज है. कहा जा रहा है कि राज अनादकट यानि टप्पू ने शो छोड़ कर जाने का मूड बना लिया है. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर 20 दिसंबर को टप्पू का आखिरी दिन होगा. राज अनादकट ने शो में उनके करीबी लोगों को उनके लास्ट वर्किंग डे के बारे में भी बता दिया है. वो काफी वक्त से शो से निकलने की प्लानिंग कर रहे थे. अब जाकर उन्होंने फाइनली शो छोड़ने का फैसला लिया.
स्वीडिश लड़की को डेट कर रहे हैं डांसर Raghav Juyal? ये तस्वीरें देती हैं गवाही
शो छोड़ने की वजह क्या है?
राज अनादकट के शो छोड़ने की एक नहीं, बल्कि कई वजहें सामने आ रही हैं. कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मुनमुन दत्ता की वजह से टप्पू ने शो छोड़ने का फैसला किया. सोशल मीडिया पर मुनमुन दत्ता को लेकर हुई कंट्रोवर्सी के बाद प्रोडक्शन हाउस ने शो के सभी एक्टर्स को कंट्रोवर्सी से बचने के लिये कहा था. प्रोडक्शन हाउस का कहना था कि शो के एक्टर्स सोशल मीडिया पर जाति या धर्म को लेकर किसी तरह का विवादित कमेंट न करें.
Virat-Anushka Anniversary: विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को कभी नहीं किया प्रपोज, जानते हैं क्यों?
इसके बाद राज को छोड़ कर सभी स्टार्स ने प्रोडक्शन टीम का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि राज अनादकट का मुनमुन दत्ता के साथ अफयेर चल रहा है. इसलिये वो खुद शो से बाहर हो रहे हैं या फिर उन्हें प्रोडक्शन टीम ने बाहर जाने के लिये कहा दिया है. खबर ये भी है कि शो की टीम ने उनसे बातचीत करके मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन अब तक बिगड़ी बात बन नहीं पाई. इसलिये शो से उनका बाहर जाना तय हो चुका है.
2017 में हुई थी एंट्री
2017 में जब भव्य गांधी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ कर गये, तो सबके मन में यही सवाल था कि अब टप्पू का रोल कौन निभायेगा. 9 साल तक टप्पू का रोल निभाकर भव्य लोगों के दिलों में जगह बना चुके थे. इसके बाद शो में टप्पू बन कर राज आये, जिन्होंने अपने स्टाइल में टप्पू बन कर हमारा दिल जीता. शो के फैंस अब जब राज को टप्पू के किरदार में देखना पसंद करने लगे थे. तभी वो शो छोड़ कर जा रहे हैं. फैंस के लिये इससे बुरी खबर क्या होगी.
वैसे कहा जा रहा है कि राज टीवी शो छोड़ कर वेब सीरीज में कदम रखने जा रहे हैं. फिलहाल सच क्या है ये राज ही बता सकते हैं.