फिल्ममेकर करण जौहर के शो 'कॉफ शॉट्स विद करण' के स्पेशल एपिसोड में इस बार सारा अली खान और साउथ के सुपरस्टार धनुष मेहमान बनकर आने वाले हैं. जल्द ही इनकी फिल्म 'अतरंगी रे' रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अक्षय कुमार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. धनुष और सारा अली खान, दोनों ही करण के इस चैट शो में फिल्म की शूटिंग के कुछ बिहाइंड द सीन्स बताते नजर आएंगे. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर करण जौहर के इस चैट शो का टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें सारा अली खान अपने स्वयंवर के बारे में चर्चा करती नजर आ रही हैं.
वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो के शुरुआत में करण जौहर धनुष को 'पावरहाउस परफॉर्मर' और सारा अली खान को 'खूबसूरत और बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस' के रूप में परिचय देते नजर आ रहे हैं. इसके बाद करण दोनों से ही कुछ दिलचस्प सवाल पूछते हैं. करण जौहर, धनुष से पूछते हैं कि अगर एक सुबह वह रजनीकांत के रूप में उठें तो वह क्या करेंगे. इसपर धनुष कहते हैं कि मैं हमेशा रजनीकांत ही रहना पसंद करूंगा.
इसके बाद करण जौहर, सारा अली खान से पूछते हैं कि अपने स्वयंवर में किन एक्टर्स को चाहती हो. इसपर सारा अली खान कहती हैं कि रणवीर सिंह, विजय देवरकोंडा, विक्की कौशल और वरुण धवन. करण कहते हैं कि उम्मीद कर रहा हूं कि इन सभी की पत्नी यह एपिसोड देख पा रही होंगी. इसपर सारा अली खान कहती हैं कि मैं उम्मीद करती हूं कि साथ में इनके पति भी देख रहे होंगे.
Sara Ali Khan संग काम नहीं करना चाहती अमृता सिंह, क्या है वजह?
आने वाले एपिसोड के बारे में बात करते हुए करण जौहर ने एक इंटरव्यू में कहा कि यह मेरा सबसे ज्यादा अतरंगी एपिसोड होने वाला है. कॉफी काउच पर वापसी करके मजा आ रहा है. इस बार एक्स्ट्रा स्पेशल इसलिए भी है, क्योंकि धनुष और सारा एपिसोड में नजर आएंगे. दोनों की केमिस्ट्री इस एपिसोड को अतरंगी बनाएगी. दोनों ही काफी अलग हैं. शूटिंग के दौरान हम सभी को काफी मजा आया.