scorecardresearch
 

कॉफी विद करण 6: क्या शो में साथ-साथ आएंगे शाहरुख-काजोल और रानी

'कॉफी विद करण' सीजन 6 कुछ महीनों में शुरू होने वाला है. लोगों को हमेशा से ये जानने में दिलचस्पी रहती है कि पहले एपिसोड में शो का गेस्ट कौन होगा. आपको बता दें कि नए सीजन के पहले एपिसोड में करण के करीबी दोस्त शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल आ सकते हैं.

Advertisement
X
काजोल, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी
काजोल, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी

Advertisement

'कॉफी विद करण' सीजन 6 कुछ महीनों में शुरू होने वाला है. लोगों को हमेशा से ये जानने में दिलचस्पी रहती है कि पहले एपिसोड में शो का गेस्ट कौन होगा. आपको बता दें कि नए सीजन के पहले एपिसोड में करण के करीबी दोस्त शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल आ सकते हैं.

इसके पहले तीनों 'कॉफी विद करण' के सीजन 2 में साथ नजर आ चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो करण, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को पहले एपिसोड में बुलाना चाहते थे. वो उनकी लव लाइफ और शादी के बारे में बात करना चाहते थे, लेकिन विराट के बिजी शेड्यूल के कारण ये संभव नहीं हो पाया.

सोनम के ह‍िट सॉन्ग प्रेम रतन... पर करण जौहर का डांस, देखें Video

शो की शूटिंग सितंबर से शुरू होगी और अक्टूबर से यो शो ऑन एयर हो जाएगा. उसी समय करण की डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' का 20 साल भी हो जाएगा. करण तीनों को शो में लाकर इस मौके को सेलिब्रेट करना चाहते हैं.

Advertisement

सोनम के रिसेप्शन में सलमान-शाहरुख का डांस, Videos वायरल

मिड डे ने सूत्र के हवाले से लिखा- 'टीम कुछ-कुछ होता है की लीड कास्ट को साथ लाने की योजना बना रही है. फिल्म 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई थी.'

Advertisement
Advertisement