scorecardresearch
 

Koffee With Karan 7: दिलचस्प होने वाला है Akshay Kumar- Samantha का एपिसोड, करण जौहर ने दिया बड़ा हिंट

शो के होस्ट करण जौहर ने दर्शकों से वादा किया है कि यह एक और मजेदार शो होने वाला है. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान करण जौहर से अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टारों को लेकर सवाल पूछा गया. 

Advertisement
X
करण जौहर, सामंथा और अक्षय कुमार
करण जौहर, सामंथा और अक्षय कुमार

Koffee With Karan 7: 'कॉफी विद करण-7' की शुरुआत होते ही यह शो हिट हो गया है. शो के होस्ट करण जौहर ने शो को लेकर कई खुलासे किए हैं, जिसके बाद से बड़ी संख्या में दर्शक शो के पीछे खिंचे चले आ रहे हैं. सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के एक-दूसरे के साथ डेट करने को लेकर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के कास्ट को सवाल लीक करने तक, उन्होंने काफी कुछ कहा है. अब करण ने अक्षय कुमार और सामंथा रूथ प्रभु वाले एपिसोड के बारे में बात की है. 

Advertisement

शो के होस्ट करण जौहर ने दर्शकों से वादा किया है कि यह एक और मजेदार शो होने वाला है. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान करण जौहर से अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टारों को लेकर सवाल पूछा गया. 

करण ने दिया हिंट
इस सवाल पर करण जौहर ने जवाब दिया कि अजय देवगन एक गहन व्यक्तित्व वाले शख्स हैं और अक्षय कुमार सुपर मजेदार हैं. दोनों के बीच क्या-क्या अंतर है, इसका जवाब देते हुए करण ने कहा, ''आप जानते हैं कि अजय देवगन एक गहन, निजी और साइलेंट स्वभाव वाले व्यक्ति हैं, लेकिन वह एक शब्द कहेंगे और यह प्रभावशाली होगा. वह एक लाइन कहते हैं और वह लाइन ट्रेंडिंग लाइन होती है. वह बहुत बोलने वाले शख्स हैं. अक्षय काफी मजेदार हैं. अपनी पत्नी टीना के साथ अक्षय आ चुके हैं. रणवीर सिंह के साथ आ चुके हैं, जोकि काफी मजेदार रहा था. मुझपर विश्वास कीजिए सामंथा के साथ भी शो काफी मजेदार होगा.''

Advertisement

बता दें कि यह सच है कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के एपिसोड को अब तक का सबसे मजेदार एपिसोड माना जाता है. शो में कई बार टीना ने कटाक्ष किया, जिसका फैन्स ने जमकर मजा उठाया. इस सीजन में भी हम लोगों ने अक्षय और सामंथा की एक झलक देखी है कि कैसे वे दोनों शो में जमकर मजाक कर रहे हैं. ऐसे में अब शो का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है.

 

Advertisement
Advertisement