scorecardresearch
 

शुरू हुई Koffee With Karan 7 की शूटिंग, करण जौहर ने शेयर किया फर्स्ट लुक

कॉफी विद करण को लेकर पहले ही काफी माहौल क्रिएट किया जा चुका है. 4 मई को करण जौहर ने पहले एक पोस्ट करके बताया कि कॉफी विद करण अब टीवी पर नहीं आयेगा. इसके बाद उन्होंने उसी दिन शाम में फिर से एक ट्वीट किया और बताया कि खबर में ट्विस्ट था.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीवी पर करण के शो की वापसी
  • कॉफी विद करण का फर्स्ट लुक

करण जौहर (Karan Johar) के पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) के फैंस के लिये एक गुड न्यूज है. काफी टर्न एंड ट्विस्ट के बाद आखिर पता चल चुका है कि शो की वापसी हो रही है. इससे भी बड़ी खुशी की बात ये है कि करण जौहर आपके फेवरेट शो की शूटिंग भी शुरू कर चुके हैं. यकीन नहीं हो रहा होगा ना? होगा भी कैसे आखिर करण पहले से ही खबर में इतने ट्विस्ट जो ला चुके हैं. 

Advertisement

शुरू हुई कॉफी विद करण की शूटिंग 
कॉफी विद करण को लेकर पहले ही काफी माहौल क्रिएट किया जा चुका है. 4 मई को करण जौहर ने पहले एक पोस्ट करके बताया कि कॉफी विद करण अब टीवी पर नहीं आयेगा. इसके बाद उन्होंने उसी दिन शाम में फिर से एक ट्वीट किया और बताया कि खबर में ट्विस्ट था. बात ये है कि कॉफी विद करण इस बार स्टार वर्ल्ड की जगह Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होगा. 

करण जौहर की इंस्टाग्राम स्टोरी

Sonu Sood On Loudspeaker & Hanuman Chalisa Row: अजान और हनुमान चालीसा विवाद पर सोनू सूद ने सुना दी खरी-खरी

करण जौहर के इस ऐलान के बाद शो के फैंस को थोड़ी राहत मिली. पर अभी मन में एक डाउट था कि कहीं ये मजाक ना हो. पर घबराने वाली बात नहीं है. करण ने हमारे साथ दोबारा मजाक नहीं किया है. इस बार तो सबूत के तौर पर कॉफी विद करण के अपकमिंग सीजन के शूट की फोटो भी शेयर की है. करण की इस पोस्ट से साफ है कि अब तो चाहें कुछ भी कह लो, लेकिन कॉफी विद करण की वापसी होकर रहेगी. 

Advertisement

पूल किनारे बिकिनी में Monalisa का सिजलिंग अवतार, फैंस बोले- Uff...

शूट की तस्वीर शेयर करते हुए करण ने लिखा है कि 'और यहां से शुरू होता है.' करण की पोस्ट शो के फैंस के लिये एक राहत की खबर है. शो के लिये कई गेस्ट के नाम भी सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह कॉफी विद करण सीजन 7 के पहले मेहमान हो सकते हैं. पर इस बात में कितनी सच्चाई है. इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. 

Advertisement
Advertisement