करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) के फैंस को झटका लगने वाला है. अब तक बॉलीवुड सेलेब्स के कई राज से पर्दा उठा चुके कॉफी विद करण को अलविदा कहने का वक्त आ चुका है. इस मंच पर करण ने कई स्टार्स को आमंत्रित किया और कई दिलचस्प सीक्रेट्स पब्लिक के सामने रखे हैं. अब करण का यह टॉक शो दोबारा नजर नहीं आने वाला है. खुद करण जौहर ने इसकी अनाउंसमेंट की है.
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह सैड न्यूज दी है. उन्होंने लिखा- 'हेलो, कॉफी विद करण 6 सीजन्स तक मेरी और आपकी जिंदगी का हिस्सा रहा है. मैं ये सोचता हूं कि इस शो ने कुछ तो प्रभाव डाला है और पॉप कल्चर के इतिहास में कहीं तो जगह बनाई है. और इसलिए भारी मन से मैं ये अनाउंस कर रहा हूं कि कॉफी विद करण अब वापस नहीं आने वाला है.'
करण की इस अनाउंसमेंट पर जहां सेलेब्स समेत कई फैंस ने दुख जाहिर किया है, वहीं कुछ ने इसके बंद होने को अच्छा बताया है. प्राजक्ता कोहली, तनुज वीरवानी ने शो के एंड होने पर मायूसी बयां की है. एक यूजर ने लिखा- 'ये बहुत दुख की बात है, KWK मेरे और दूसरों के लिए आइकॉनिक गिल्टी प्लेजर था.' एक ने इसे झूठ समझते हुए लिखा- 'ये प्रैंक है ना?'. एक और यूजर ने लिखा- 'इतने सारे मैरिड कपल्स हैं बॉलीवुड में. हमें उनके लिए टॉक शोज चाहिए.'
लोगों के निगेटिव कमेंट्स
कुछ लोगों ने शो के बंद होने पर खुशी भी जाहिर की है. एक यूजर लिखते हैं- 'प्रभाव डाला???किसपर, किस तरह का प्रभाव.' दूसरे ने 'Thank God' लिखकर राहत भरा एक्सप्रेशन दिया. एक और यूजर ने लिखा- 'मुझे लगा करण कहेंगे कि शो वापस आ रहा है, पर शायद इतने कंट्रोवर्सीज और पिछले दिनों जो भी हुआ उस वजह से ये शो एंड हो रहा है.' एक ने लिखा- 'आज का सबसे अच्छा न्यूज'. एक यूजर ने दुख भी जताया साथ में कहा- 'कॉफी विद करण को मिस करूंगा...पर हार्दिक पंड्या इस शो को हमेशा के लिए याद रखने वाले हैं.'
जून में नए सीजन की थी चर्चा
ऐसे ही मिले-जुले रिएक्शंस शो के ओवर होने पर और भी हैं. पिछले दिनों चर्चा थी कि कॉफी विद करण, जून के महीने में शुरू होने वाला है. शो में विक्की कौशल, कटरीना कैफ, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर गेस्ट काउच पर नजर आएंगे. पर अब करण के ऐलान ने फैंस के सभी सपनों पर पानी फेर दिया है.