'कॉफी विद करण' सीजन 5 के साथ करण जौहर जल्द ही टीवी पर आने वाले हैं और दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शनिवार को इसका पहला टीजर रिलीज किया गया है.
30 सेकन्ड के इस टीजर के शुरुआत में करण तरह-तरह के एक्सप्रेशन्स देते नजर आ रहे हैं. शो के पहले गेस्ट के लिए भी कई अनुमान लगाए जा रहे हैं. पहले चर्चा थी कि फवाद खान इसके पहले मेहमान होंगे लेकिन बाद में ये खबर आई कि करण के बेस्ट फ्रैंड शाहरुख ही पहले गेस्ट के तौर पर आएंगे लेकिन अब रिपोर्ट्स की माने तो 'कॉफी विद करण' के पहले एपिसोड में हमें बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण दिख सकती हैं.
बता दें यह सीजन 6 नवंबर से ऑन-एयर होगा.
आप भी देखिए 'कॉफी विद करण सीजन 5' का टीजरः