Koffee With Karan Season 7: जब से पता चला है कि कॉफी विद करण (Koffee With Karan) वापस आ रहा है, लोग शो से जुड़ी हर एक छोटी-बड़ी खबर पर नजर बनाये हुए हैं. वैसे कॉफी विद करण के इंतजार में बैठे लोगों के लिये एक गुड न्यूज है. ऐसी गुड न्यूज जिससे आपका दिल खुश हो जाएगा.
कब स्ट्रीम होगा करण का चैट शो?
टेलीविजन का पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण वापस आ रहा है. आज की डेट में शो के फैंस के लिये भला इससे अच्छी न्यूज क्या होगी. इसी बात पर आपको एक और धमाकेदार न्यूज बता देते हैं. असल में करण जौहर का चैट शो 7 जुलाई से Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होने जा रहा है. यानी बस कुछ दिनों का इंतजार और फिर आप सुकून से कॉफी पीते-पीते कॉफी विद करण में सेलेब्स की गपशप एंजॉय कर सकेंगे.
कार की छत पर खड़े होकर Neetu Kapoor ने Shammi Kapoor के गाने पर किया डांस, फैंस बोले- Old Is Gold
करण जौहर पहले ही कॉफी विद करण को लेकर बहुत सारे प्रैंक कर चुके हैं. इसलिये हो सकता है कि कई लोगों को इस बात पर यकीन ना हो कि शो सच में 7 जुलाई से स्ट्रीम होगा. पर इस बार टेंशन नहीं लीजिये, क्योंकि अबकी बार करण शो का प्रोमो लेकर हाजिर हुए हैं. इसलिये अब तो कुछ भी हो जाये, लेकिन कॉफी विद करण स्ट्रीम होकर रहेगा.
क्या फैंस की मांग होगी पूरी?
कॉफी विद करण का प्रोमो सामने आने के बाद शो को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट दोगुना हो चुका है. करण जौहर के वीडियो शेयर करते ही दर्शक उस पर कमेंट्स की बारिश करने लगे हैं. कोई शो में कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर की जोड़ी देखना चाहता है, तो कोई कह रहा है कि शो में रणबीर कपूर चाहिये. अब सभी ने अपने फेवरेट स्टार्स के बारे में बताना शुरू कर दिया है. देखते हैं कि करण जौहर किसकी ख्वाहिश पूरी करते हैं.
वैसे जब सब बता रहे हैं, तो आप भी बता दो कि आप कॉफी विद करण में किस स्टार को देखना चाहते हो.