scorecardresearch
 

कोकिलाबेन की वापसी पर बोलीं रूपल- मैं मीम्स और ट्रोलिंग के लिए तैयार

कोकिलाबेन और गोपी बहू की जोड़ी न केवल सीरियल प्रेमियों के बीच बल्कि सोशल मीडिया पर भी खासी पॉपुलर रही है. शो के बंद होने के बावजूद आए दिन इसके मीम्स बनते रहते हैं. ऐसे में दोबारा यह सास-बहू की जोड़ी फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. उनके आते ही मीमर्स को ट्रोलिंग का एक मौका मिल गया है.

Advertisement
X
रूपल पटेल
रूपल पटेल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सास-बहू की जोड़ी देख मीम्स की होने लगी बरसात
  • यूजर्स ने लैपटॉप से लेकर रसौड़े तक पर पूछ डाले सवाल
  • ट्रोलिंग और मीम्स के लिए तैयार हैं कोकिलाबेन

टेलीविजन इंडस्ट्री के आइकॉनिक किरदार कोकीला बेन और गोपी बहू तो आप सबको याद ही है. सोशल मीडिया पर भी इनकी जुगलबंदी के जमकर मीम्स भी बने थे.

Advertisement

ट्रोल्स की फेवरेट रही इस जोड़ी की पॉपुलैरिटी का आलम यह था कि इनके फेमस डायलॉग रसोड़े में कौन था को लेकर म्यूजिक तक कंपोज कर दिया गया. उस दौरान पूरा इस सवाल का जवाब ढूंढने में लग गया था कि आखिर रसौड़े में था कौन..?

अपनी इन्हीं पॉपुलैरिटी को भुनाने के लिए मेकर्स इनकी जोड़ी के साथ 'तेरा मेरा साथ' रहे लेकर आ रहे हैं. वापस से गोपी बहू और कोकीलाबेन की जोड़ी मैजिक क्रिएट करने को तैयार हैं. पिछले दिनों ही शो का प्रोमो लॉन्च किया गया. जहां गोपी अपने लैपटॉप धोने वाले ऐतिहासिक सीन को दोहराती नजर आईं. 

प्रोमो के आते ही ट्रोलिंग शुरू 

बस फिर क्या था, ट्रोल्स को एक बार फिर मौका मिल गया ट्रोलिंग का.अब दोबारा ये जोड़ी ट्रोल होने लगी है. सोशल मीडिया पर इनके मीम्स जमकर बन रहे हैं. एक यूजर ने जहां हेरा फेरी के डायलॉग में डरते हुए लिखा है, फिर से आ गई रे बाबा.. , वहीं एक यूजर लिखते हैं, इस बार की गोपी बहू गंवार नहीं स्मार्ट होनी चाहिए. एक यूजर ने लैपटॉप वाले किस्से का जिक्र करते हुए लिखा, लगता है गोपी बहू लैपटॉप धोने दोबारा आ रही है. वहीं एक ने लिखा, सब अपना-अपना लैपटॉप छिपा दो रे बाबा.. आई गई है... हालांकि प्रोमो देखने के बाद लोगों ने वापस से रसौड़े में कौन था सवाल पूछने लगे. एक यूजर ने लिखा, वो सब तो ठीक है, पर ये बताओ रसौड़े में कौन था. एक लिखते हैं, चलो है इस सीजन में पता चल ही जाएगा कि आखिर रसौड़े में था कौन..

Advertisement

मीम्स और ट्रोलिंग के लिए हूं तैयार

जब रूपल से उनसे इन मीम्स के बारे में पूछा रुपल कहती हैं, मैं इन मीम्स को वाकई में इंजॉय करती हूं और चाहती हूं कि यंगस्टर्स के बीच पॉपुलैरिटी बनी रहे. इसके लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं. मैं तो हर मीम्स को पढ़कर हंसती हूं. रसौड़े वाला गीत मुझे हमेशा से पसंद आया है. मैं तो मुखाटे के कंपोजिशन की मुरीद हो गई थी. बता दें, इस शो से जिया मानिक ने दोबारा वापसी की है. बीच में जिया ने शो को अलविदा कह दिया था, जिसके बाद देबोलिनी भट्टाचार्या ने गोपी का किरदार निभाया था. 

 

Advertisement
Advertisement