
टीवी इंडस्ट्री की आइकॉनिक कैरेक्टर कोकिलाबेन (रूपल पटेल) पिछले साल सोशल मीडिया पर खासी चर्चा में रहीं. शो साथिया में उनके द्वारा बोला गया डायलॉग रसोड़े में कौन था के रैप की पॉप्युलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चैनल और मेकर्स ने साथिया के सीक्वल तक की घोषणा कर दी. गाने की पॉप्युलैरिटी को भुनाते हुए शो साथिया 2 को भव्य तरीके से लॉन्च भी किया गया. साथिया के कई पुराने किरदार भी जुड़े. हालांकि एक एक महीने के बाद सभी पुराने किरदारों ने शो को अलविदा कह दिया.
दिलचस्प बात यह है कि कोकिलाबेन शुरुआती दौर में साथिया 2 से नहीं जुड़ना चाहती थीं. जब उन्हें साथिया 2 का प्रपोजल मिला था, तो पहले उन्होंने इसे नकार दिया था. हालांकि मेकर्स के कई बार मनाने और पुराने रिश्ते की वजह से उन्होंने हामी भरी साथ ही यह भी शर्त रखी कि वे ज्यादा समय के लिए इस शो का हिस्सा नहीं रहेंगी. रूपल कहती हैं, जब साथिया 2 मुझे ऑफर हुआ, तो उस वक्त मैं ये रिश्ते हैं प्यार का कर रही थी. मैं हमेशा एक समय में एक ही शो करती रही हूं. रिश्ते हैं प्यार के साथ कमिटमेंट की वजह से मैंने उन्हें विनम्रतापूर्वक मना कर दिया. फिर चैनल और मेकर्स का कहना था कि दर्शक मुझे उसी अंदाज में दोबारा देखना चाहते हैं. ऐसे में दर्शकों का दिल नहीं तोड़ना नहीं चाहती थी. मैंने एक महीने तक ही जुड़े रहने की शर्त रखी. यह शुरू से ही तय था कि मैं एक ही महीने काम करूंगी. मैंने अपने किरदार को पूरी इमानदारी से निभाया है.
साथिया 2 शो नहीं देखती हूं
नए सीजन से जुड़ने पर रूपल कहती हैं, 'साथिया के साथ मैं बेहद ही इमोशनली जुड़ी हूं और बहुत सी यादें रही हैं. सीक्वल से जुड़ने के बावजूद इसे देखने की इच्छा ही नहीं होती है और मैं नहीं देखती हूं. जब आपने गोल्डन पीरियड देखा हुआ है और एक आइकॉनिक किरदार को जिया हुआ है, तो उसकी मीठी यादों को आप अपने पास रखना चाहते हैं. मेरी साथिया 2 के कास्ट को शुभकामनाएं है कि शो लंबा चले और दर्शक उसे पसंद करे. दर्शकों से भी विनती करूंगी कि वे साथिया की तरह साथिया 2 को भी प्यार दें.
ये रिश्ता फेम करण मेहरा की शादीशुदा लाइफ में आई दिक्कतें? पत्नी ने दिया जवाब
सोशल मीडिया सेंसेशन, नहीं हैं सोशल मीडिया पर
सोशल मीडिया पर कोकिलाबेन का लुक हमेशा मीमर्स का पसंदीदा विषय रहा है. आए दिन उनकी हेवी मेकअप को लेकर मीम्स बनते रहे हैं. अपने पर बनने वाले मीम्स पर रूपल कहती हैं, 'मैं सोशल मीडिया के किसी भी प्लैटफॉर्म पर नहीं हूं. मुझे कभी इसकी जरूरत महसूस नहीं हुई है. जब लगेगा कि मैं सोशल मीडिया के लिए तैयार हूं, मैं खुद आ जाऊंगी. हालांकि मुझसे जुड़ी मीम्स, विडियोज, रैप की जानकारी मुझे अपने परिवारवालों व को-ऐक्टर्स से मिलती रहती है. यश मुखाटे ने जब वो गाना बनाया था, तो वाकई में मुझे गुस्सा नहीं आया बल्कि मैं तो उसकी क्रिएटिविटी की मुरीद हो गई. मैंने उन्हें पर्सनली कॉल कर उनकी तारीफ भी की. हालांकि मेरे कॉल से वे डर जरूर गए थे.'
ये रिश्ता फेम करण मेहरा की शादीशुदा लाइफ में आई दिक्कतें? पत्नी ने दिया जवाब
असल जिंदगी में गुस्सा नहीं आता
टीवी शो द्वारा फैंस पर बने अपनी इमेज पर रूपल कहती हैं, 'जो मेरी इमेज है, असल जिंदगी में मैं बिलकुल ही विपरीत हूं. मुझे मेकअप ज्वेलरी नहीं पसंद. मैं फैमिली फंक्शन में भी सादा रहना पसंद करती हूं. स्वभाव से भी मैं गुस्सैल बिलकुल भी नहीं. जिस तरह टीवी शोज में लोगों के जेहन में गुस्सैल वाली इमेज बनाई है. बाहर लोग मेरे इस नेचर से कई बार शॉक्ड भी हो जाते हैं.'