scorecardresearch
 

कोकिलाबेन के 'रसोड़े' में पीकी ब्लाइंडर्स की एंट्री, मजेदार है ये नेटफ्ल‍िक्स ट्व‍िस्ट

नेटफ्ल‍िक्स इंड‍िया ने भी वीड‍ियो में कोकिलाबेन के डायलॉग की रैप्सोडी को एक मजेदार ट्व‍िस्ट दिया है. उन्होंने नेटफ्ल‍िक्स के मशहूर सीरीज पीकी ब्लाइंडर्स में कोकिलाबेन के डायलॉग्स को जगह दी है. 

Advertisement
X
कोकिलाबेन-पीकी ब्लाइंडर्स
कोकिलाबेन-पीकी ब्लाइंडर्स

साथ निभाना साथ‍िया शो के वायरल वीड‍ियो पर फैंस फनी मीम शेयर कर रहे हैं. अब नेटफ्ल‍िक्स इंड‍िया ने भी वीड‍ियो में कोकिलाबेन के डायलॉग की रैप्सोडी को एक मजेदार ट्व‍िस्ट दिया है. उन्होंने नेटफ्ल‍िक्स के मशहूर सीरीज पीकी ब्लाइंडर्स में कोकिलाबेन के डायलॉग्स को जगह दी है और इसका फनी मीम शेयर किया है.

Advertisement

इस कोलाज में पीकी ब्लाइंडर्स के कैरेक्टर्स सिलियन मर्फी, थॉमस शेल्बी के बीच कन्वर्सेशन को दिखाया गया है जिसमें 'रसोड़े में कौन था, वहां कौन था, मैं थी, तुम थी, कौन था', डायलॉग्स को मजेदार तरीके से सीन्स में प्लेस किया गया है. साथ ही कैप्शन में लिखा- 'सभी एक खाली कुकर ही हैं, राश‍ि, हम बस अपने हिस्से के कुछ हिस्सों को स्टीम करते हैं'. नेटफ्ल‍िक्स के इस फनी मीम को देखकर फैंस भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. फैंस रसोड़े वाले डायलॉग को फनी वे में एप्रीसिएट कर रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Everyone's an empty cooker, Rashi. We just steam different parts of ourselves.

A post shared by Netflix India (@netflix_in) on

फैंस फनी कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'कोकिलाबेन के ऑर्डर से कौन था'. एक अन्य यूजर ने लिखा- 'रसोड़े में जॉन था'. एक और यूजर ने ल‍िखा- 'कोकिलाबेन इसल‍िए नाराज हैं क्योंकि राश‍ि का रसोड़ा स्क‍िल बहुत पुराना था'.

Advertisement

इससे पहले भी बाहुबली मूवी का डायलॉग 'कटप्पा को किसने मारा' काफी वायरल हुआ था. सोशल मीड‍िया पर इन डायलॉग्स के मीम्स की बाढ़ सी आ गई है.

 

Advertisement
Advertisement