scorecardresearch
 

कृति सैनन की बहन इस टीवी एक्टर को कर रही हैं डेट

कृति सैनन की बहन नुपूर सैनन आजकल एक टीवी एक्टर को डेट कर रही हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने अपने रिलेशन को कंफर्म नहीं किया है.

Advertisement
X
नुपूर सैनन और ज़ान खान
नुपूर सैनन और ज़ान खान

Advertisement

कृति सैनन की बहन नुपूर सैनन आजकल टीवी एक्टर ज़ान खान को डेट कर रही हैं. ज़ान सीरियल 'एक था राजा एक थी रानी' में जीवन सिंह के रोल में नजर आए थे. दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक-दूसरे के साथ कई तस्वीरें हैं. हालांकि दोनों ने अपने रिलेशनशिप को कभी कंफर्म नहीं किया और वो एक-दूसरे को अपना दोस्त ही कहते हैं.

एक सूत्र के मुताबिक, ज़ान ने नुपूर को अपनी गर्लफ्रेंड के तौर पर सबके सामने इंट्रोड्यूस किया था. उनके करीबी उनके रिश्ते के बारे में जानते हैं.

बरेली की बर्फी Trailer: कंगना को कॉपी करती नजर आईं कृति

आजकल नुपूर ज़ान और रफी मलिक, जिन्हें वो अपना भाई मानती हैं, के साथ काफी घूमती हैं. सूत्रों के मुताबिक, नुपूर और ज़ान एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं.

Advertisement

देखें, उनके सोशल मीडिया अकाउंट की कुछ तस्वीरें.

 

Girl with a Golden heart 😍 Nupsu Paaji😎😎😎👀

A post shared by ZAAN KHAN ( official ) (@zaan001) on

 

Has to be my favourite picture with my favourite!😚 #kudiyanwangugoramunda😳👻😎

A post shared by Nupur Sanon (@nupursanon) on

 

Dinner@home with favourites 👯

A post shared by Nupur Sanon (@nupursanon) on

 इसके पहले नुपूर का नाम सुष्मिता सेन के भाई राजीव के साथ भी जुड़ चुका है. राजीव दुबई में रहते हैं और कहा जाता था कि वो अक्सर मुंबई नुपूर से मिलने आते हैं.

नुपूर की बहन कृति की बात करें तो उनकी लास्ट रिलीज फिल्म 'राब्ता' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. उनकी आने वाली फिल्म 'बरेली की बर्फी' है, जिससे उनको काफी उम्मीदें हैं. फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव हैं.

Advertisement
Advertisement