scorecardresearch
 

कृष्णा अभिषेक पर जब मामा गोविंदा हुए थे मेहरबान, पहली परफॉर्मेंस याद कर कॉमेडियन हुए इमोशनल

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने खुद का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी पहली परफॉर्मेंस के बारे में बताते नजर आ रहे हैं. कृष्णा का कहना है कि साल 2005 में उन्होंने मलाइका अरोड़ा संग स्टेज पर परफॉर्म किया था. अमित जी को ट्रिब्यूट दिया था. सोशल मीडिया पर कृष्णा का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है.

Advertisement
X
कृष्णा अभिषेक
कृष्णा अभिषेक

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फैन्स संग वह अपने कुछ थ्रोबैक मोमेंट्स भी शेयर करते हैं. इस बार कॉमेडियन ने खुद का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मलाइका अरोड़ा संग स्टेज पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं. कृष्णा अभिषेक का कहना है कि साल 2005 में पहली बार उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करने का मौका मिला था. मामा गोविंदा और सुनील शेट्टी के साथ मलाइका परफॉर्म करने वाली थीं, लेकिन कृष्णा अभिषेक को मौका मिल गया. कॉमेडियन की यह पहली परफॉर्मेंस थी जो उन्होंने खूब एन्जॉय की थी. 

Advertisement

कृष्णा ने शेयर किया वीडियो
कृष्णा अभिषेक ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके कैप्शन में लिखा है कि देखो मुझे क्या मिला है. साल 2005 की मेरी पहली स्टेज परफॉर्मेंस की क्लिप. जयपुर में एक इवेंट हुआ था. अमित जी को हम सभी ने ट्रिब्यूट दिया था. उस समय मैं काफी एक्साइटेड औह नर्वस था. लेकिन फिर मैंने अच्छी तरह परफॉर्म किया. मुझे लगता है कि मलाइका अरोड़ा का शो मेन था, मामा और सुनील शेट्टी सर साथ में परफॉर्म करने वाले थे और फिर मुझे चांस दे दिया गया. इस वीडियो के लिए शुक्रिया. यह वीडियो मेरे लिए हमेशा स्पेशल रहेगा. 

कृष्णा अभिषेक के इस वीडियो क्लिप पर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. रेड हार्ट इमोजी और फायर इमोजी बनाकर उनकी परफॉर्मेंस पर प्यार लुटा रहे हैं. कुछ समय पहले कृष्णा अभिषेक ने पॉपुलर कॉमेडियन 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ रहे थे. लेकिन जब शो का नया सीजन शुरू हुआ तो कृष्णा अभिषेक ने इस शो से किनारा कर लिया. 

Advertisement

आजकल कृष्णा अभिषेक 'बिग बॉस' के शो में नजर आ रहे हैं. हर वीकेंड रविवार के दिन कृष्णा अभिषेक उन एविक्टेड कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत करेंगे जो घर से बाहर आएंगे. साथ ही उनके साथ कुछ गेम्स भी खेलेंगे. कृष्णा अभिषेक इनकी गलतियां गिनाते और क्लास लगाते भी नजर आएंगे. इनके अलावा शेखर सुमन भी नजर आएंगे. बीते वीकेंड तो शेखर सुमन घर के अंदर गए थे. वहां, कंटेस्टेंट्स संग बातचीत की थी. साथ ही उनका मजाक भी थोड़ा उड़ाया था. 

 

Advertisement
Advertisement