scorecardresearch
 

कृष्णा अभिषेक ने किया एकता कपूर को 'सांप' गिफ्ट, कपिल की छूटी हंसी, देखें वीडियो

प्रोमो में आप देख सकते हैं कि कृष्णा अभिषेक, धर्मेंद्र के गेटअप में नजर आ रहे हैं. वह एकता कपूर संग उनके फ्रेंचाइजी सीरियल 'नागिन' को लेकर मजाक करते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
द कपिल शर्मा शो
द कपिल शर्मा शो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एकता का उड़ाया कृष्णा ने मजाक
  • वीडियो हो रहा वायरल

टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. वीकेंड के एपिसोड में इस बार प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने पिता-एक्टर जितेंद्र संग नजर आएंगी. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि कृष्णा अभिषेक, धर्मेंद्र के गेटअप में नजर आ रहे हैं. वह एकता कपूर संग उनके फ्रेंचाइजी सीरियल 'नागिन' को लेकर मजाक करते दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि कृष्णा अभिषेक नागिन डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इनके साथ सुदेश लहरी भी नजर आ रहे हैं. कृष्णा अभिषेक सांप के प्रॉप को हाथ में लेकर एकता कपूर को डराते हैं. वह कहते हैं कि यह फार्महाउस पर स्ट्रगल करते रहते हैं. मैंने कहा एकता जी से मिलो, तुम्हारा करियर बना देंगी. कृष्णा अभिषेक के इस एक्ट से कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह काफी इंप्रेस नजर आते हैं और ठहाके मारकर हंसते हैं. कपिल की हंसी कृष्णा अभिषेक के पंचलाइन मारने से पहले ही छूट जाती है. 

इस बार के दोनों ही वीकेंड के एपिसोड दिवाली स्पेशल होने वाले हैं. कृष्णा अभिषेक एपिसोड में पटाखों से भरे ठेले को खींचते नजर आएंगे. एकता और जितेंद्र के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' की भी टीम नजर आएगी. अक्षय कुमार ने कटरीना कैफ संग एपिसोड की शूटिंग के दौरान की एक फोटो शेयर कर फैन्स को यह जानकारी दी है. 

Advertisement

अक्षय कुमार ने ली कपिल शर्मा की फिरकी, बोले- दो बच्चे किसके पैदा हुए, वीडियो

बता दें कि कपिल शर्मा का यह शो पिछले साल बंद हो गया था. दरअसल, पत्नी गिन्नी चतरथ दूसरी बार मां बनने वाली थीं. ऐसे में कॉमेडियन ने शो से ब्रेक लेने का निर्णय लिया था. दोबारा नए सीरे से सीजन की शुरुआत हुई. अगस्त के महीने में लॉकडाउन के बाद शूटिंग शुरू की गई. इस शो के पहले एपिसोड में भी अक्षय कुमार गेस्ट बनकर आए थे. यह उस समय टीम 'बेलबॉटम' संग दिखाई दिए थे.  

 

Advertisement
Advertisement