scorecardresearch
 

कपिल शर्मा शो में पत्नी संग आ रहे गोविंदा, कृष्णा अभिषेक ने शो से लिया ब्रेक!

गोविंदा यूं तो पहले भी शो का हिस्सा रह चुके हैं मगर इस सीजन में वे पहली बार शो में नजर आएंगे. अब ये तो जगजाहिर है कि गोविंदा की उनके भांजे कृष्णा अभिषेक से बिल्कुल नहीं पटती है. ऐसे में ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो जिस एपिसोड के लिए गोविंदा शूट कर रहे हैं उसमें कृष्णा नहीं नजर आएंगे और उस पर्टिकुलर एपिसोड के लिए वे शो से बाहर हो गए हैं.

Advertisement
X
गोविंदा, कृष्णा अभिषेक
गोविंदा, कृष्णा अभिषेक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपिल शर्मा शो में नजर आएंगे गोविंदा
  • कृष्णा अभिषेक नहीं करेंगे शूट

दर्शकों का चहेता द कपिल शर्मा शो एक बार फिर से फैंस का भरपूर मनोरंजन करता नजर आ रहा है. शो में कई सारे गेस्ट्स शामिल होते हैं और अपने जीवन से जुड़े एक्सपीरिएंस शेयर करते नजर आते हैं. शो में अब एक बार फिर से गोविंदा नजर आएंगे. गोविंदा यूं तो पहले भी शो का हिस्सा रह चुके हैं मगर इस सीजन में वे पहली बार शो में नजर आएंगे. अब ये तो जगजाहिर है कि गोविंदा की उनके भांजे कृष्णा अभिषेक से बिल्कुल नहीं पटती है. ऐसे में ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो जिस एपिसोड के लिए गोविंदा शूट कर रहे हैं उसमें कृष्णा नहीं नजर आएंगे और उस पर्टिकुलर एपिसोड के लिए वे शो से बाहर हो गए हैं.

Advertisement

कृष्णा ने कहा नहीं करूंगा साथ में शूटिंग 

एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बातें कीं. उन्होंने कहा कि- पिछले 15 दिनों से मैं अपनी फिल्म और कपिल शर्मा शो की शूटिंग के लिए काफी एडजेस्ट कर रहा हूं. फिल्म की शूटिंग रायपुर में हो रही है और शो की शूटिंग मुंबई में. ऐसे में मुझे अपनी टाइमिंग के साथ एडजेस्टमेंट करना पड़ रहा है. जब मुझे पता चला कि गोविंदा शो में गेस्ट के तौर पर आ रहे हैं तो मैंने उस पार्ट की शूटिंग ना करने का फैसला लिया. इस वजह से इस बार मुझे डेट भी ना एडजेस्ट करनी पड़ी. मुझे पता है कि दोनों ही स्टेज शेयर करना पसंद नहीं करेंगे. 

 

भविष्य में भी साथ काम करने का इरादा नहीं

कृष्णा ने आगे कहा कि- ये मेरी तरफ से भी होगा और उनकी तरफ से भी. ये एक कॉमेडी शो है. पता नहीं कौन सी बात बढ़ जाए और फिर वही सब होगा कि ऐसा बोल दिया वैसा बोल दिया. मैं किसी तरह का कोई इश्यू नहीं चाहता हूं. मुझे पता है कि जब गोविंदा जी शो में आते हैं तो फैंस की अपेक्षाएं मेरे साथ भी बढ़ जाती हैं. मगर मैंने सोचा कि शो के इस एपिसोड से हट जाना ही बेहतर होगा. दरअसल कृष्णा का ऐसा मानना है कि अब भविष्य में जब भी गोविंदा शो में आएंगे तो वे शो से अलग हटने का ही फैसला करेंगे ताकि किसी वाद-विवाद से बचा जा सके.

Advertisement

करीना ने बहन करिश्मा और पेरेंट्स संग शेयर की फैमिली फोटो, लिखा- मेरी दुनिया

कई दिग्गज शो में गेस्ट के तौर पर आए

कपिल शर्मा शो की बात करें को इसमें इस बार सुदेश लहिरी की भी एंट्री हो गई है. कृष्णा और सुदेश की जोड़ी पहले भी दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी है और एक बार फिर से दोनों साथ काम करते नजर आ रहे हैं. शो की शुरुआती गेस्ट अजय देवगन और अक्षय कुमार रहे. इसके बाद गुजरे जमाने के शानदार एक्टर धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा ने भी शिरकत की और अपने शानदार अनुभव सभी के साथ शेयर किए. शेरशाह फिल्म फेम सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी शो का हिस्सा हाल ही में बनें.

 

Advertisement
Advertisement