scorecardresearch
 

गोविंदा से हुई कृष्णा अभिषेक की सुलह, कॉमेडियन बोले- मामा रूठ जाएं तो फट से पटाने का...

कृष्णा, रेणुका के पति आशुतोष राणा पर जोक मारते हैं और उनसे कहते हैं कि मैम, मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं. मैंने आपकी सारी फिल्में देखी हैं. आपने हाल ही में एक फिल्म की, जिसका नाम था 'श्री श्री गोविंदा मेरा नाम'.

Advertisement
X
गोविंदा, कृष्णा अभिषेक
गोविंदा, कृष्णा अभिषेक

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के बीच हुई लड़ाई तो जगजाहिर रही है. अब हाल ही में टेलीकास्ट हुए 'द कपिल शर्मा शो' में कृष्णा ने बताया कि उनके और मामा गोविंदा के बीच चीजें धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं. लेटेस्ट एपिसोड में ऋचा अनिरुद्ध, मिनी माथुर, दीप्ति भट्टनागर और रेणुका शहाणे समेत परिजाद कोहला पहुंचीं. हर बार की तरह इस एपिसोड में कृष्णा 'सपना' के रूप में स्टेज पर आईं. एक-एक करके उन्होंने अपने पंचेज मारने शुरू किए. 

Advertisement

कृष्णा ने कही ये बात
रेणुका ने सपना से पूछा कि आप इतनी पतली कैसे हो गईं? इसपर सपना ने जवाब दिया कि गैप हो गया था न 6 महीने का. इसपर कपिल ने कहा- जब तुम्हें पता था कि बाकी के चैनल्स पैसा नहीं देते तो तुम वहां गई क्यों थीं? इसके बाद कृष्णा, रेणुका के पति आशुतोष राणा पर जोक मारते हैं और उनसे कहते हैं कि मैम, मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं. मैंने आपकी सारी फिल्में देखी हैं. आपने हाल ही में एक फिल्म की, जिसका नाम था 'श्री श्री गोविंदा मेरा नाम'. 

कपिल ने इसपर सपना को करेक्ट करते हुए कहा कि फिल्म का नाम 'गोविंदा मेरा नाम' था. कृष्णा ने इसपर कहा कि मैं यह नाम डायरेक्टली नहीं ले सकता हूं. वो मेरे मामा हैं. इसके साथ ही कृष्णा पंच लाइन मारते हुए कहते हैं कि पायजामा गिर जाए तो झुक के उठाने का और मामा रूठ जाए तो फट से पटाने का. 

Advertisement

बता दें कि कृष्णा और गोविंदा के बीच हुई लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. दोनों के बीच अबतक पैचअप नहीं हो पाया है. दोनों एक-दूसरे को पब्लिक में भी काफी अवॉइड करते नजर आते हैं. अक्सर ही गोविंदा और कृष्णा दोनों को एक-दूसरे के लिए बातें कहते सुना गया है. कृष्णा एक ओर मामा गोविंदा से सुलाह करना चाहते हैं तो दूसरी ओर गोविंदा अपना पक्ष रखते हुए चीजें कुछ अलग ही बताते दिखते हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो आजकल कृष्णा रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान संग मस्ती करते दिखते हैं. कॉमेडी से शो में तड़का लगाते नजर आते हैं. इसके अलावा कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' अब ऑफएयर हो चुका है. कुछ एपिसोड्स के बाद यह टेलीकास्ट होना बंद हो जाएगा. कपिल अपनी टीम के साथ यूएस टूर पर गए हैं, पर इस टूर का हिस्सा कृष्णा नहीं हैं. 

 

Advertisement
Advertisement