scorecardresearch
 

मां के बारे में बात करते हुए रोए Krushna Abhishek, बोले- मैंने कभी उन्हें नहीं देखा

मनीष पॉल के शो में कृष्णा अभिषेक काफी इमोशनल हो गए थे. उन्होंने अपनी मां के बारे में बात की. कृष्णा ने बताया कि उनकी मां को गर्भाशय का कैंसर था. जब कॉमेडियन महज 2 साल के थे उनकी मां का देहांत हो गया था.

Advertisement
X
कृष्णा अभिषेक
कृष्णा अभिषेक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मां से नहीं मिले कृष्णा
  • कृष्णा की मां को था कैंसर
  • मामा को करते हैं याद

कृष्णा अभिषेक देश के सबसे फेमस कॉमेडियंस में से एक हैं. कृष्णा भले ही हर वीकेंड लोगों को हंसाते हैं. लेकिन उनकी जिंदगी काफी दुखभरी रही हैं. अब कृष्णा ने बताया है कि उन्होंने कभी भी अपनी मां को नहीं देखा. कुछ समय पहले ही कृष्णा अभिषेक, मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो का हिस्सा बने थे. वहीं उन्होंने इस बात का खुलासा किया था. 

Advertisement

मां से नहीं मिले कृष्णा

मनीष पॉल के शो में कृष्णा अभिषेक काफी इमोशनल हो गए थे. उन्होंने अपनी मां के बारे में बात की. कृष्णा ने बताया कि उनकी मां को गर्भाशय का कैंसर था. जब कॉमेडियन महज 2 साल के थे उनकी मां का देहांत हो गया था. कृष्णा ने कहा, 'मेरी मां को गर्भशय का कैंसर था, तो मैंने कभी अपनी मां को देखा ही नहीं. मेरा बचपन ज्यादातर मेरे पिता के साथ बीता है. मैंने हाल ही में अपनी मां को एक वीडियो में लाइव देखा था.'

उन्होंने आगे बताया, 'मैंने एक साल पहले उस वीडियो को देखा था. उसमें मेरी नानी थीं. वह एक सिंगर थीं. वो दूरदर्शन के एक शो का वीडियो था, जिसमें मेरी नानी गाना गा रही थीं. उनके साथ मेरी मां भी बैठी थीं और गा रही थीं. तब मैंने अपनी मां को पहली बार लाइव देखा था.'

Advertisement

Munawar Faruqui ने गर्लफ्रेंड Nazila के लिए लिखी कविता, फैंस बोले- भाई जल्दी शादी कर लो

मामा को करते हैं याद

इसी शो पर कृष्ण अभिषेक ने अपने मामा गोविंदा के बारे में भी बात की थी. उन्होंने बताया था कि वह मामा गोविंदा को बेहद मिस करते हैं. इस दौरान कृष्णा के आंसू भी निकल पड़े थे. उन्होंने कहा था, 'मैं उन्हें मिस करता हूं. मैं चाहता हूं मेरे मामा मेरे बच्चों के साथ खेलें. मुझे पता है कि वह भी मुझे याद करते होंगे.'

Aishwarya Rai Bachchan ने कान्स 2022 में फैंस को लगाया गले, वायरल हुआ वीडियो, यूजर्स ने की तारीफ

करियर की बात करें तो कृष्णा अभिषेक को इस समय द कपिल शर्मा शो में देखा जा रहा है. वह शो में सपना नाम की लड़की का रोल निभाते हैं. इसके अलावा कृष्णा, जग्गू दादा, अमिताभ बचपन और धरम पाजी के गेटअप में कॉमेडी करने के लिए भी फेमस हैं. जल्द ही वह कपिल शर्मा और अपने शो की टीम के साथ यूएस और यूके के कॉमेडी टूर पर जा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement