scorecardresearch
 

The Kapil Sharma Show: कृष्णा अभिषेक ने Alia Bhatt को पूछा- 'कब आ रही है Kapoor & Bahus'

चैनल ने शो का प्रोमो शेयर किया है जिसमें आल‍िया अपनी अपकमिंग फिल्म RRR की टीम के साथ प्रमोशन के लिए पहुंची हैं. बातचीत के दौरान कॉमेड‍ियन कृष्णा अभ‍िषेक आल‍िया से कहते हैं 'मुझे आपकी वो प‍िक्चर बहुत अच्छी लगी थी कपूर एंड सन्स. उसका सीक्वल कब आ रहा है.'

Advertisement
X
आल‍िया भट्ट-कृष्णा अभ‍िषेक
आल‍िया भट्ट-कृष्णा अभ‍िषेक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कृष्णा अभ‍िषेक ने आल‍िया को यूं छेड़ा
  • रणबीर कपूर के नाम पर की छेड़खानी
  • कप‍िल भी नहीं आए बाज

आल‍िया भट्ट अपने रिलेशनश‍िप को लेकर अब काफी ओपन हो चुकी हैं. वे अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर संग इवेंट्स में जाती हैं, उनपर पूछे सवालों का जवाब देती हैं. कुल मिलाकर कहा जाए तो आल‍िया अब अपने रिश्ते पर खुलेआम बात करने से नहीं डरती हैं. पर कई दफा जब बात किसी और चीज की हो, और आल‍िया को रणबीर के नाम से छेड़ दिया जाए, तो एक्ट्रेस शरमाती हुई भी नजर आई हैं. ऐसा ही कुछ द कप‍िल शर्मा शो के सेट पर देखने को मिला. 

Advertisement

चैनल ने शो का प्रोमो शेयर किया है जिसमें आल‍िया अपनी अपकमिंग फिल्म RRR की टीम के साथ प्रमोशन के लिए पहुंची हैं. बातचीत के दौरान कॉमेड‍ियन कृष्णा अभ‍िषेक आल‍िया से कहते हैं 'मुझे आपकी वो प‍िक्चर बहुत अच्छी लगी थी कपूर एंड सन्स. उसका सीक्वल कब आ रहा है.' कृष्णा के इस सवाल को बीच में ही टोकते हुए कप‍िल शर्मा पूछते हैं 'कौन सा सीक्वल?' इसपर कृष्णा कहते हैं 'कपूर एंड बहूज'. 

Salman Khan Birthday: रोशनी से चकाचौंध हुआ Salman Khan का बर्थडे, डिज्नीलैंड से कम नहीं था एक्टर का फार्महाउस, VIDEO 

कृष्णा-कप‍िल ने आल‍िया को यूं छेड़ा 

यह सुनते ही आल‍िया की हंसी छूट जाती है. राम चरण और Jr NTR भी कृष्णा की बातों पर हंस पड़ते हैं. कृष्णा ने पहले कप‍िल ने भी आल‍िया को रणबीर के नाम से छेड़ा था. वे कहते हैं 'आपने RRR फिल्म की स्क्र‍िप्ट पढ़कर इसके लिए हां कहा था या स‍िर्फ R सुनकर ही हां कर दिया था.' कप‍िल के इस कमेंट से आल‍िया शर्म से लाल हो गई थीं. इससे पहले भी आल‍िया को R एल्फाबेट को लेकर कई बार टीज किया गया है. 

Advertisement

शो में खूब सारी मस्ती होने वाली है. फिल्म के दोनों एक्टर्स अपने गाने 'नाटू नाटू' पर कृष्णा अभ‍िषेक और कीकू शारदा संग डांस करते हैं. वहीं डायरेक्टर एसएस राजामौली के लिए नॉर्मल साइज इडली के बजाय ह्यूज इडली लाई जाती है. Jr NTR और राम चरण भी अपने कुछ मजेदार किस्से सुनाएंगे.  

97 हजार की वेलवेट शर्ट और शॉर्ट्स में Malaika Arora का स्टनिंग लुक, ट्रेंडी नेकपीस पर टिकीं फैंस की निगाहें 

राम चरण की लव इंटरेस्ट होंगी आल‍िया 

फिल्म RRR आल‍िया की पहली साउथ मूवी है जिसमें वे राम चरण की लव इंटरेस्ट के रोल में हैं. फिल्म से उनका लुक बेहद पसंद किया गया था. डायरेक्टर एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी RRR को लेकर काफी बज है. फिल्म में अजय देवगन भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. आल‍िया RRR के प्रमोशन में काफी ब‍िजी भी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement