कलर्स पर प्रसारित होने वाला कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' अपने ह्यूमर और दूसरों का मजाक उड़ाने के लिए जाना जाता है. अब यह शो बड़े ब्रान्ड नेम और कास्ट के साथ और बड़ा होने जा रहा है.
खबर है कि जल्द ही इस शो का मेकओवर होने जा रहा है और अब ये 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा' के नाम से जाना जाएगा. शो के मेकर्स इसमें नए कास्ट को लाना चाहते हैं.
इस बार शो की होस्ट भारती सिंह की जगह मोना सिंह होगी. हालांकि भारती इस शो का हिस्सा जरूर रहेंगी. भारती ने इंस्टाग्राम पर शो के स्क्रिप्ट की तस्वीर भी शेयर की है.
वहीं दूसरी ओर शो के दूसरे होस्ट कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा की दुश्मनी सभी जानते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में जब कृष्णा से पूछा गया कि ज्यादा सिलेब्स उनके शो में ना जाकर कपिल के शो में जाना पसंद करते हैं. इस पर कृष्णा ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि हमारे शो में सिलेब् नहीं आते और जहां तक बात है कपिल की तो मैं चाहता हूं कि वो मेरे शो में गेस्ट बनकर आए जिससे कि मैं उनका मजाक उड़ा सकूं.'