scorecardresearch
 

अपने शो पर कपि‍ल शर्मा का मजाक उड़ाना चाहते हैं कृष्णा अभिषेक

कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा के आपसी मतभेद के बारे में सब जानते हैं. अब कृष्णा ने कपिल के लिए कहा है कि वो कपिल का मजाक उड़ाना चाहते हैं...

Advertisement
X
कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा
कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा

Advertisement

कलर्स पर प्रसारित होने वाला कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' अपने ह्यूमर और दूसरों का मजाक उड़ाने के लिए जाना जाता है. अब यह शो बड़े ब्रान्ड नेम और कास्ट के साथ और बड़ा होने जा रहा है.

खबर है कि जल्द ही इस शो का मेकओवर होने जा रहा है और अब ये 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा' के नाम से जाना जाएगा. शो के मेकर्स इसमें नए कास्ट को लाना चाहते हैं.

इस बार शो की होस्ट भारती सिंह की जगह मोना सिंह होगी. हालांकि भारती इस शो का हिस्सा जरूर रहेंगी. भारती ने इंस्टाग्राम पर शो के स्क्रिप्ट की तस्वीर भी शेयर की है.

 

Ready to rock👍👍👍👍#shooting#tazamasti #comedy#respect #love #ilovemyjob #comedynightsbachaotaaza😍

A photo posted by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

वहीं दूसरी ओर शो के दूसरे होस्ट कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा की दुश्मनी सभी जानते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में जब कृष्णा से पूछा गया कि ज्यादा सिलेब्स उनके शो में ना जाकर कपिल के शो में जाना पसंद करते हैं. इस पर कृष्णा ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि हमारे शो में सिलेब् नहीं आते और जहां तक बात है कपिल की तो मैं चाहता हूं कि वो मेरे शो में गेस्ट बनकर आए जिससे कि मैं उनका मजाक उड़ा सकूं.'

Advertisement
Advertisement