एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा की फिल्म 'चेहरे' की रिलीज डेट और भी आगे बढ़ चुकी है. कारण बना है कोविड-19. इस मूवी को मेकर्स थिएटर में रिलीज करना चाहते हैं, इसलिए वे थिएटर्स के खुलने का इंतजार कर रहे हैं. इसपर क्रिस्टल का कहना है कि यह स्थिति सही नहीं है, क्योंकि हर रोज ऐसी न्यूज आती है, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में हमें पॉजिटिव रहना है. फिल्म 'चेहरे' के लिए हम वेट कर रहे हैं कि सब ठीक हो जाए तो हम थिएटर में रिलीज करें. उस बिच मैं म्यूजिक वीडियो कर रही हूं, ताकि लोगों को एंटरटेन कर सकूं.
म्यूजिक वीडियो में नजर आईं एक्ट्रेस
हाल ही में क्रिस्टल का एक म्यूजिक वीडियो आया है, जिसका नाम है 'एक बेवफा'. इस वीडियो में एक्ट्रेस का अलग अंदाज है. वह इसमें ग्रे कैरेक्टर प्ले कर रही हैं. अपने इस म्यूजिक वीडियो के बारे में बताते हुए क्रिस्टल ने कहा कि जब यह ऑफर मुझे आया तो मैंने सोचा ही नहीं, बस हां कह दी, क्योंकि यह गाना ही इतना प्यारा है और यह मेरा फेवरेट गाना है. जब मुझे पता चला की इस सॉन्ग को आदिल डायरेक्ट कर रहे हैं और कोरियोग्राफी भी होगी तो मुझे लगा की मुझे यह करना चाहिए और इसमें मेरा किरदार भी बहुत अलग है.
म्यूजिक वीडियो में अपने किरदार के बारे में क्रिस्टल ने बताया कि इसमें मेरा ग्रे कैरेक्टर है. एक कलाकार के तौर पर हमें बहुत कुछ अलग करने को मिलता है और ईविल बस एक कैरेक्टर है जो मुझे प्ले करने में भी मजा आता है और जब मुझे ट्विस्टेड कैरेक्टर करने को मिला तो मैंने इसके लिए तुरंत हां कह दी. इस छोटे से गाने में पूरी स्टोरी बताई गई है, वह मेरे लिए ब्लेस्सिंग थी. मुझे अलग-अलग किरदार करना बहुत पसंद है. सब कर लिया है मैंने पॉजिटिव, कॉमेडी, ग्रे ऑलमोस्ट सब किरदार किए हैं.
अमिताभ संग चेहरे का हिस्सा बनीं क्रिस्टल, एक हजारों में मेरी बहना से मिली पहचान
शूट के दौरान की बहुत मस्ती
क्रिस्टल ने कहा कि शूट के साथ-साथ बहुत मस्ती भी की हमने. पता ही नहीं चला शूट कैसे खत्म हुआ. बहुत से फन मोमेंट्स थे शूटिंग के दौरान. वैसे म्यूजिक वीडियो तो 90 के दशक से मशहूर है और फिर एक बार यह दौर लौटा है. इस बारे में क्रिस्टल कहती हैं कि म्यूजिक वीडियो का दौर फिर आया है, 90 के दशक में भी ऐसा था जब छोटे म्यूजिक वीडियो में पूरी कहानी बताई जाती है और ये लोगों को देखना पसंद भी है. अब फिर एक बार 2021 में म्यूजिक वीडियोज को बेहद पसंद कर रहे हैं. अपने फैन्स के लिए क्रिस्टल का खास मैसेज है कि मुझे लगता है की इस मुश्किल समय में हमें सबका साथ देना है. मैं गोवा में हूं. यहां, मैं दो दिन के लिए आई थी और अब यहां लॉकडाउन लग गया है इस वजह से मैं कही नहीं जा रही हूं और मैं भी कहीं बाहर जाती हुं तो डबल मास्क लगाती हूं. आप सब भी अपना ध्यान रखें और जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाएं.