scorecardresearch
 

1 महीने पहले शुरू हुआ था कुछ रंग प्यार के ऐसे, होने जा रहा ऑफ एयर!

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 की टीआरपी बहुत कम है और चैनल, मेकर्स भी खुश नहीं हैं. इसलिए वो शो को खत्म करने की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसी भी खबरें हैं कि दिशा परमार और नकुल मेहता का शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 इस शो को रिप्लेस कर सकता है.

Advertisement
X
शाहीर शेख और एरिका फर्नांडिस
शाहीर शेख और एरिका फर्नांडिस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुछ रंग... में शाहीर और एरिका की जोड़ी
  • पहले दो सीजन्स को मिला था अच्छा रिस्पॉन्स
  • थर्ड सीजन नहीं कर पा रहा इम्प्रेस

एक्टर शाहीर शेख और एरिका फर्नांडिस की जोड़ी फैंस की फेवरेट जोड़ी में से एक है. इन दिनों वो शो में कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 में नजर आ रहे हैं. इस बार की शो की स्टोरीलाइन पेरेंट्स और बच्चों के बॉन्ड पर थी. लेकिन अब खबरें हैं कि शो ऑफ एयर हो सकता है और इसे शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 से रिप्लेस किया जाएगा.

Advertisement

कम टीआरपी की वजह से ऑफ एयर होगा शो! 
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 की टीआरपी बहुत कम है और चैनल, मेकर्स भी खुश नहीं हैं. इसलिए वो शो को खत्म करने की प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसी भी खबरें हैं कि दिशा परमार और नकुल मेहता का शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 इस शो को रिप्लेस कर सकता है. बड़े अच्छे लगते हैं 2 का प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है.
 

शो की बात करें तो ये शो 12 जुलाई 2021 में शुरू हुआ था. शो को अभी एक महीना ही हुआ है. लेकिन शो अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहा है. 
 

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी की बात करें तो शो में दिखाया गया कि कैसे देव और सोनाक्षी अपनी जिम्मेदारियों को संभाल रहे हैं. पेरेंट्स बनने के बाद कैसे एक कपल के बीच के रिश्ते में बदलाव आते हैं इसे दिखाया गया है. पिछले सीजन में देव और सोनाक्षी की लव स्टोरी देखने को मिली थी.

Advertisement

वहीं शो बड़े अच्छे लगते हैं कि बात करें तो ये शो का दूसरा सीजन है. इसके पहले सीजन को बेहद अच्छे रिस्पॉन्स मिला था. शो में राम कपूर और साक्षी तंवर लीड रोल में थे. इस बार दिशा परमार और नकुल मेहता हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement