scorecardresearch
 

'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' का प्रोमो लॉन्च, नजर आई शाहीर और एरिका की दमदार केमिस्ट्री

नए प्रोमो में शाहीर शेख और एरिका फर्नांडिस अपने ऑनस्क्रीन कैरेक्टर्स देव और सोनाक्षी का ही रोल निभा रहे हैं. साथ ही सुप्रिया पिलगांवकर देव की मां का किरदार निभा रही हैं. प्रोमो में देखा जा सकता है कि किस तरह समय के साथ कपल के प्यार में बदलाव आता है. शो की इस बार टैगलाइन दी गई है कि रिश्तों की गहराई में प्यार है या दरार?

Advertisement
X
एरिका फर्नांडिस, शाहीर शेख
एरिका फर्नांडिस, शाहीर शेख

टीवी शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' के दो सक्सेसफुल सीजन पूरे होने के बाद अब तीसरा सीजन शुरू होने वाला है. इसके लिए शाहीर शेख और एरिका फर्नांडिस पूरी तरह से तैयार हैं. चैनल ने शो का प्रोमो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसको फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

नए प्रोमो में शाहीर शेख और एरिका फर्नांडिस अपने ऑनस्क्रीन कैरेक्टर्स देव और सोनाक्षी का ही रोल निभा रहे हैं. साथ ही सुप्रिया पिलगांवकर देव की मां का किरदार निभा रही हैं. प्रोमो में देखा जा सकता है कि किस तरह समय के साथ कपल के प्यार में बदलाव आता है. शो की इस बार टैगलाइन दी गई है कि रिश्तों की गहराई में प्यार है या दरार? 

नितेश तिवारी ने स्क्रिप्ट किया प्रोमो
यह प्रोमो, अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर नितेश तिवारी ने स्क्रिप्ट किया है. साथ ही जाने-माने ऐड फिल्म डायरेक्टर मनोज पिल्लाई ने शो के प्रोमो का निर्देशन किया है. शो के तीसरे सीजन में शामिल होने को लेकर खुशी जताते हुए शाहीर शेख ने कहा कि देव के कैरेक्टर को दर्शकों से काफी प्यार मिला है और उनकी यह उत्सुकता शो के इतने साल बाद भी जारी रहना काफी अच्छा लगता है. उन्होंने आगे कहा, ''मैं 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' की नई कहानी को लेकर बेहद उत्साहित और रोमांचित हूं. एक नई कहानी के साथ देव दीक्षित की भूमिका को फिर से दोहराना अच्छा लग रहा है.''

Advertisement

कुछ रंग प्यार के... एक्टर शाहीर शेख बनने वाले हैं पापा, प्रेग्नेंट हैं पत्नी रुचिका

वहीं, एरिका फर्नांडिस ने कहा कि सोनाक्षी का किरदार उनके दिल के बहुत करीब है और लगता है कि जैसे-जैसे शो में किरदार बढ़ता गया, वैसा-वैसा ही मेरे साथ भी हुआ है. इस नए सफर की शुरुआत करते हुए कलाकारों और क्रू के साथ एक बार फिर से जुड़कर बहुत अच्छा लग रहा है. मैं दर्शकों से मिले प्यार से सम्मानित महसूस कर रही हूं और मैं बस इतना कह सकती हूं कि आप निराश नहीं होंगे.

 

Advertisement
Advertisement