scorecardresearch
 

सीरियल 'गंगा' में नजर आएंगी 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' फेम एक्ट्रेस रूप दुर्गापाल

एक्ट्रेस रूप दुर्गापाल लोकप्रिय टीवी सीरियल 'गंगा' में सुप्रिया के किरदार में दिखाई देंगी. रूप ने बताया, 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' के बाद, मैं एक बार फिर सकारात्मक और चुलबुला किरदार निभाने के लिए उत्साहित हूं. शो में लीप के बाद दर्शक मुझे सुप्रिया के किरदार में देखेंगे.'

Advertisement
X
रूप दुर्गापाल
रूप दुर्गापाल

Advertisement

एक्ट्रेस रूप दुर्गापाल लोकप्रिय टीवी सीरियल 'गंगा' में सुप्रिया के किरदार में दिखाई देंगी. रूप ने बताया, 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' के बाद, मैं एक बार फिर सकारात्मक और चुलबुला किरदार निभाने के लिए उत्साहित हूं. शो में लीप के बाद दर्शक मुझे सुप्रिया के किरदार में देखेंगे.'

'बालिका बधू' के बाद 'स्वरागिनी' जैसे सीरियल में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने अब तक कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं और उन्हें एंजॉय लिया है, लेकिन पॉजिटिव किरदार करने को लेकर मैं उत्साहित हूं, क्योंकि मुझे शांति से रहना और लोगों के चेहरे पर खुशी देखना पसंद है.'

'गंगा' सीरियल एंडटीवी पर टेलिकास्ट होता है. इसमें एक विधवा लड़की की जिंदगी की कहानी दिखाई गई है.

Advertisement
Advertisement