अभिनेता मोहित मलिक टीवी शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में नजर आ रहे अभिनेता मोहित मलिक अपनी ऑनस्क्रीन बेटी के लिए घर से खाना ले जाते हैं. शो में सिकंदर का किरदार निभा रहे मोहित बीते 10 वर्षो से शहर में रह रहे हैं जबकि शो में उनकी बेटी का किदार निभा रही आकृति और उनका परिवार पांच महीने पहले ही मुंबई शिफ्ट हुआ है.
सेट पर माेहित रखते हैं कुल्फी का ख्याल
मोहित ने कहा, "आकृति मेरी बेटी की तरह है. मुझे याद है कि एक बार लंच के लिए मैं शकरकंदी ले गया था और उसे वह बहुत पसंद आए थे. उसके बाद से मैं हर रोज उसके लिए अलग से लंच लेकर जाता हूं. कई बार मेरी पत्नी अदिति खुद से उसे फोन कर पूछती है कि वह लंच में क्या खाना पसंद करेगी. हमारे बीच इस तरह का बांड बन गया है."
बता दें शो में मोहित मलिक रॉकस्टार की भूमिका में हैं. लंबे समय बाद टीवी पर वापसी से मोहित काफी खुश हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, मुझे रॉकस्टार का रोल निभाना बहुत अच्छा लग रहा है. शो की कहानी कई बार दिल को छू लेती है. स्टार प्लस पर आने वाले इस शो को अच्छी टीआरपी मिल रही है. शो की कहानी पिता और बेटी के इमोशनल रिलेशन पर लिखी गई है.