scorecardresearch
 

'कुल्फी कुमार...' की कुल्फी ने 'नामकरण' के लिए भी दिया था ऑडिशन, Video

सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला की कुल्फी नामकरण में अवनी के रोल के लिए भी ऑडिशन दे चुकी हैं.

Advertisement
X
आकृति शर्मा
आकृति शर्मा

Advertisement

सीरियल 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' की कुल्फी यानी आकृति शर्मा अपनी एक्टिंग और मासूमियत से सबका दिल जीत रही हैं. यह शो लोगों को पसंद आ रहा है और टीआरपी चार्ट के टॉप 10 में हर हफ्ते अपनी जगह भी बना रहा है. आकृति ने इस शो से अपना डेब्यू किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं वो 'नामकरण' के अवनी के रोल के लिए भी ऑडिशन दे चुकी हैं.

महेश भट्ट के 'नामकरण' के लिए वो भले ही सेलेक्ट न हुई हों, लेकिन 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में लोग उन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं.

आकृति सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

VIDEO:दो साल पहले नामकरण के लिए कुल्फी ने दिया था ऑडिशन

सीरियल की बात करें तो कुल्फी गांव में रहती थीं, लेकिन अपने पापा की तलाश में वो मुंबई आ गई हैं. वो फिलहाल सिकंदर के घर में सरदार बनकर रहती हैं. धीरे-धीरे सिकंदर को कुल्फी पसंद आने लगी है. असल में सिकंदर ही कुल्फी के असली पिता हैं, लेकिन अभी दोनों को ही इसकी जानकारी नहीं है.

Advertisement

देखें वीडियो:

Advertisement
Advertisement