scorecardresearch
 

'कुल्फी कुमार..' फेम एक्टर घायल, फाइट सीक्वेंस की शूटिंग के वक्त हादसा

''कुल्फी कुमार बाजेवाला'' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. बार्क रेटिंग में शो अक्सर टॉप-10 में काबिज रहता है.

Advertisement
X
कुल्फी कुमार बाजेवाला
कुल्फी कुमार बाजेवाला

Advertisement

पॉपुलर शो ''कुल्फी कुमार बाजेवाला'' में सिकंदर सिंह गिल का रोल कर रहे एक्टर मोहित मलिक सेट पर घायल हो गए.

शो में चेज सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान मोहित घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी उंगली में चोट आई है. डॉक्टर ने उंगली में टांके लगाए हैं.

TRP: कुल्फी कुमार बाजेवाला की रेटिंग गिरी, ये शो रहा नम्बर 1

टेली चक्कर से बात करते हुए मोहित मलिक ने इस घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ''मैं फाइट सीक्वेंस की शूटिंग कर रहा था तभी ये सब हुआ. सिकंदर के करेक्टर के लिए मैं अपने हाथ में रिंग पहनता हूं. रिंग के किसी चीज से लगने के बाद मेरा उंगली में चोट आ गई. हम सीधे अस्पताल गए. घाव गहरा होने के कारण टांके लगाए गए.''

Advertisement

Sikulfiiiiii ki selfieeeeee ! #kullfikumarrbajewala #sikander #SSG #sikandersinghgill #kulfi @starplus

A post shared by Mohit Malik (@mohitmalik1113) on

वैसे मोहित के प्रोफेशनलिज्म को मानना पड़ेगा. उन्होंने दर्द के बावजूद शूटिंग जारी रखी. वे कहते हैं, ''हां ये बहुत दर्दनाक है लेकिन मैं इसकी वजह से शूटिंग नहीं रोक सकता हूं.''

मौनी राय संग अक्षय कुमार ने किया गोल्ड का प्रमोशन, See photos

शो के ट्रैक की कहानी में कुल्फी को डेविड ने किडनैप कर लिया है. कुल्फी के गायब होने से सिकंदर बहुत दुखी है. वे किडनैपर का पता लगाने की कोशिश करता है. बता दें, ''कुल्फी कुमार बाजेवाला'' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. बार्क रेटिंग में शो अक्सर टॉप-10 में काबिज रहता है.

Advertisement
Advertisement